{"_id":"62969822ee202831d70892bc","slug":"last-rites-of-indians-killed-in-nepal-plane-crash-to-be-performed-at-pashupatinath","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nepal Plane Crash: पशुपतिनाथ मंदिर के पास हुआ विमान हादसे में जान गंवाने वाले भारतीयों का अंतिम संस्कार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nepal Plane Crash: पशुपतिनाथ मंदिर के पास हुआ विमान हादसे में जान गंवाने वाले भारतीयों का अंतिम संस्कार
एजेंसी, काठमांडो।
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 02 Jun 2022 04:01 PM IST
सार
रविवार को हुए विमान हादसे में मारे गए भारतीय परिवार के शवों को नेपाल के पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर के निकट बागमती नदी के किनारे ले जाया गया। यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
विज्ञापन
भारतीय परिवार के चारों लोगों का अंतिम संस्कार नेपाल में ही किया जाएगा।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल के पर्वतीय जिले मुस्तांग में हुए एक विमान हादसे में मारे गए 22 लोगों में शामिल चार भारतीयों का गुरुवार को यहां पशुपतिनाथ मंदिर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। कनाडा में बना यह टर्बोप्रॉप ट्विन ऑटन 9एन-एईटी विमान तारा एयर का था।
Trending Videos
इस छोटे विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली यात्री सवार रहे थे। इसके अलावा विमान में तीन नेपाली क्रू मेंबर भी थे। इस विमान ने रविवार की सुबह काठमांडो से उड़ान भरी थी और इसके कुछ मिनट बाद ही हादसे का शिकार हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारे गए भारतीयों में महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी अशोक कुमार त्रिपाठी (54), उनकी पूर्व पत्नी वैभवी बांडेकर त्रिपाठी (51), बेटे धानुष (22) और बेटी रितिका (15) थे। पशुपतिनाथ मंदिर के पास बागमती नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार हुआ।
विमान का ब्लैक बॉक्स और 22वां शव बरामद
मुस्तांग जिले के दुर्गम पहाड़ी इलाके से विमान का ब्लैक बॉक्स खोज लिया गया। यहां से विमान में सवार 22वें व्यक्ति का शव भी मिल गया। सभी शवों को एयरलिफ्ट कर काठमांडो ले जाया गया। यहां त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में इन सभी का पोस्टमार्टम कराया गया था।
पोखरा एयरपोर्ट पर पलटा तेल से भरा टैंकर, उड़ाने प्रभावित
पोखरा एयरपोर्ट पर मंगलवार को तेल से भरा एक टैंकर पलट जाने के कारण उड़ानें काफी देर प्रभावित रहीं। एयरपोर्ट के प्रवक्ता देवराज सुबेदी ने बताया, रनवे के करीब पलटा यह टैंकर नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन से तेल लेकर आया था। तेल आसपास के क्षेत्र में फैल गया। इसके कारण काफी देर तक उड़ानें प्रभावित रहीं। इससे कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान यति एयर और बुद्धा एयर की काठमांडो से पोखरा आई उड़ानों को वापस भेजना पड़ा। बाद में क्रेन मंगवाकर टैंकर हटवाया गया।