सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Lebanon government stresses military plan to disarm Hezbollah by year end

Lebanon: हिजबुल्ला को साल के अंत तक छोड़ने होंगे हथियार, लेबनान सरकार ने सेना को योजना बनाने का दिया निर्देश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बेरूत Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 06 Aug 2025 07:12 AM IST
सार

उग्रवादी समूह हिजबुल्ला को साल के अंत तक हथियार छोड़ने होंगे। इसके लिए लेबनान सरकार ने सेना से एक योजना बनाने के लिए कहा है। यह फैसला प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने लगभग छह घंटे तक चली कैबिनेट मीटिंग के बाद लिया। उन्होंने कहा कि सेना को इस महीने के अंत तक एक योजना बनाकर सरकार के सामने पेश करनी होगी। 

विज्ञापन
Lebanon government stresses military plan to disarm Hezbollah by year end
प्रधानमंत्री नवाफ सलाम - फोटो : एक्स/@nawafasalam
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लेबनान सरकार ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को सेना से कहा कि वह एक ऐसी योजना बनाए, जिससे साल के अंत तक सिर्फ सरकारी संस्थाओं के पास ही हथियार हों। सरकार के इस कदम का उद्देश्य उग्रवादी समूह हिजबुल्ला को निरस्त्र करना है।

Trending Videos


यह फैसला प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने लगभग छह घंटे तक चली कैबिनेट मीटिंग के बाद लिया। यह घोषणा हिजबुल्ला के एक नेता के बयान के बाद आई, जिसमें उन्होने कहा था कि उनका समूह हथियार नहीं छोड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई तो वे इस्राइल पर मिसाइल हमला कर सकते हैं। पीएम सलाम ने कहा कि सेना को इस महीने के अंत तक एक योजना बनाकर सरकार के सामने पेश करनी होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: US: 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता', रूसी रसायनों और उर्वरकों के अमेरिकी आयात के सवाल पर ट्रंप का गोलमोल जवाब

लेबनान पर हिजबुल्ला को निरस्त्र करने का अमेरिकी दबाव
सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब लेबनान पर हिजबुल्ला को निरस्त्र करने का अमेरिकी दबाव है। अमेरिका चाहता है कि लेबनान सरकार हिजबुल्ला को हथियार छोड़ने के लिए मजबूर करे, खासकर तब जब यह समूह हाल ही में इस्राइल से 14 महीने लंबा युद्ध लड़ चुका है और काफी हद तक कमजोर हो चुका है। यह फैसला अमेरिकी दूत टॉम बैरक की जुलाई में हुई यात्रा के बाद लिया गया है, जिन्होंने ईरान समर्थित समूह को निरस्त्र करने के लिए लेबनान से ठोस कदम उठाने की अपील की थी। 

नईम कासेम ने हथियार छोड़ने की मांग खारिज की
मंगलवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) हिजबुल्ला नेता नईम कासेम ने हथियार छोड़ने की मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका समूह अपने हथियार किसी भी हालत में नहीं छोड़ेगा और इस पर कोई समय सीमा नहीं मानी जाएगी। हिजबुल्ला का कहना है कि जब तक इस्राइल लेबनान के कुछ हिस्सों से पीछे नहीं हटता और रोजाना के हवाई हमले बंद नहीं करता, तब तक वह अपने हथियार छोड़ने की बात भी नहीं करेगा। इन हमलों में सैकड़ों लोग मारे या घायल हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Imran Khan: इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर अमेरिका में प्रदर्शन, आसिम मुनीर को सुनाई खरी-खोटी

हिजबुल्ला फिर से अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहा: इस्राइल
इस्राइल का आरोप है कि हिजबुल्ला फिर से अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इस्राइली सेना ने कहा कि लेबनान में जिन पांच ठिकानों पर उसका कब्जा है, वे रणनीतिक रूप से जरूरी हैं और वहां से लगभग 60,000 इस्राइली युद्ध के समय भाग गए थे। युद्धविराम के बाद हिजबुल्ला ने सीमा पर एक विवादित क्षेत्र पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed