सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   London Prince Andrew announces he will give up the Duke of York title and royal honours News In Hindi

UK: प्रिंस एंड्रयू ने 'ड्यूक ऑफ यॉर्क' टाइटल और शाही सम्मान छोड़ने की घोषणा की, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 18 Oct 2025 01:58 AM IST
सार

यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े विवादों के बीच ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू ने 'ड्यूक ऑफ यॉर्क' टाइटल और अन्य शाही सम्मान छोड़ दिए हैं। बकिंघम पैलेस के मुताबिक, एंड्रयू और राजा चार्ल्स ने मिलकर यह फैसला लिया, ताकि शाही परिवार के कामकाज से ध्यान न भटके। एंड्रयू पर वर्जीनिया गिफ्रे ने 17 वर्ष की उम्र में यौन शोषण का आरोप लगाया था।

विज्ञापन
London Prince Andrew announces he will give up the Duke of York title and royal honours News In Hindi
प्रिंस एंड्रयू - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू ने शुक्रवार को अपने शाही टाइटल 'ड्यूक ऑफ यॉर्क' और अन्य शाही सम्मान छोड़ने की घोषणा की है। यह फैसला उन्होंने और शाही परिवार ने मिलकर लिया है। इसका कारण यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से उनके पुराने संबंधों का फिर से सुर्खियों में आना बताया जा रहा है। बकिंघम पैलेस से जारी बयान में प्रिंस एंड्रयू ने कहा कि मेरे खिलाफ जारी आरोप, महामहिम राजा और शाही परिवार के कार्यों से ध्यान भटका रहे हैं, इसलिए मैंने और राजा चार्ल्स ने मिलकर तय किया कि मुझे एक कदम और आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि अब मैं अपना टाइटल और दिए गए सम्मान का इस्तेमाल नहीं करूंगा।



समझिए क्या है मामला?
बता दें कि एंड्रयू पर अमेरिका की वर्जीनिया रॉबर्ट्स गिफ्रे ने आरोप लगाया था कि जब वह 17 साल की थीं, तब एंड्रयू ने उनके साथ यौन संबंध बनाए। उन्होंने दावा किया कि उन्हें एपस्टीन द्वारा ट्रैफिकिंग का शिकार बनाया गया था। एंड्रयू ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा कि उन्हें उनसे मिलने की कोई याद नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US: 'भारत बंद कर देगा रूसी तेल की खरीद', ट्रंप ने फिर की बेतुकी टिप्पणी; भारत पहले ही खारिज कर चुका है बयान

ग्रिफे ने 2021 में किया था मुकदमा

मामले में गिफ्रे ने 2021 में एंड्रयू पर मुकदमा किया था, जो 2022 में गोपनीय समझौते के जरिए सुलझ गया। अदालत में जमा दस्तावेजों के अनुसार, एंड्रयू ने माना था कि एपस्टीन एक यौन अपराधी था और गिफ्रे यौन शोषण की शिकार थीं। गिफ्रे का अप्रैल 2024 में आत्महत्या से निधन हो गया। उनकी मृत्यु के बाद अब उनका एक संस्मरण प्रकाशित होने जा रहा है, जिसके कुछ अंश हाल ही में सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें:- Conflict: जेलेंस्की को लंबी दूरी की मिसाइलें देने से ट्रंप का इनकार; पुतिन की चेतावनी के बाद बदले सुर

विवादों में घिरे रहे हैं एंड्रयू
गौरतलब है कि प्रिंस एंड्रयू 2019 में एक विवादास्पद बीबीसी इंटरव्यू के बाद सार्वजनिक जीवन से पीछे हट गए थे, जिसमें उन्होंने आरोपों को अजीब दलीलों से खारिज करने की कोशिश की, जैसे कि वह पसीना नहीं निकाल सकते थे, इसलिए नाचने की घटना सच नहीं हो सकती। ऐसे में अब एंड्रयू ने ड्यूक ऑफ यॉर्क के साथ-साथ रॉयल विक्टोरियन ऑर्डर और ऑर्डर ऑफ द गार्टर जैसे प्रमुख सम्मान भी त्याग दिए हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने जन्म से मिले प्रिंस के दर्जे को बरकरार रखने की बात कही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed