सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Mali Retaliates Against US Visa Bond, Introduces Identical Rule from October 23

Mali US Visa Bond: माली ने अमेरिका को दिया करारा जवाब, वीजा बांड पर लगाया समान नियम; 23 अक्तूबर से होगा लागू

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बामाको Published by: शिवम गर्ग Updated Tue, 14 Oct 2025 03:23 AM IST
विज्ञापन
सार

माली सरकार ने अमेरिका द्वारा वीजा बांड नियम लागू करने के बाद अमेरिकी नागरिकों पर $10,000 तक के बांड की शर्त लागू की। विदेश मंत्रालय ने कहा यह प्रतिक्रिया प्रतिपूरक के सिद्धांत पर आधारित है।

Mali Retaliates Against US Visa Bond, Introduces Identical Rule from October 23
माली का झंडा - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माली के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि अमेरिका द्वारा पिछले सप्ताह लागू किए गए वीजा बांड नियम के जवाब में अमेरिकी नागरिकों को वीज़ा के लिए $10,000 तक का बांड जमा करना होगा। यह नियम 23 अक्तूबर से लागू होगा।



विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, अमेरिका ने उच्च ओवरस्टे दर, स्क्रीनिंग और जांच की कमी, और विदेश नीति संबंधी कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया। मंत्रालय ने कहा प्रतिपूरक के सिद्धांत के अनुसार, माली ने समान वीजा कार्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया है, जिसमें अमेरिकी नागरिकों पर वही शर्तें और आवश्यकताएं लागू होंगी जो माली नागरिकों पर लागू हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


देश की घरेलू नीति में बड़ा बदलाव
2021 में तख्तापलट के बाद सत्ता में आई माली की सैन्य सरकार ने देश की घरेलू नीति में बड़ा बदलाव किया है। पहले यह फ्रांस का प्रमुख आतंकवाद विरोधी साझेदार था, लेकिन अब फ्रांसीसी सैनिकों को देश से निष्कासित कर दिया गया और सुरक्षा सहायता के लिए रूस की ओर रुख किया गया। हालांकि, देश में सुरक्षा स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी समूहों द्वारा हमले बढ़ गए हैं। माली, बुर्किना फासो और नाइजर के साथ मिलकर लंबे समय से अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हथियारबंद विद्रोहियों से जूझ रहा है।

सितंबर की शुरुआत में, अल-कायदा से जुड़े समूह जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन ने पड़ोसी देशों से ईंधन आयात पर प्रतिबंध लगाया। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम माली की नाजुक अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा है और माली की सैन्य सरकार के लिए गंभीर चुनौती प्रस्तुत करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed