'आप बहुत खूबसूरत हैं': ट्रंप ने की तारीफ, तुर्किये के राष्ट्रपति की अपील; फिर सुर्खियों में मेलोनी का ये अंदाज
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मिस्र में इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी की जमकर तारीफ की है तो वहीं एक बार फिर मेलोनी ने अपने 'नमस्ते' कहने के अंदाज से सुर्खियां बटोरी है। मिस्र में तुर्किये के राष्ट्रपति ने भी मेलोनी से कुछ खास अपील की। इन सभी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विस्तार

यह भी पढ़ें - Gaza Ceasefire: ट्रंप ने क्लिंटन से मिली सराहना का किया स्वागत, अमेरिकी राष्ट्रपति को मिस्र का सर्वोच्च सम्मान
मेलोनी से बोले ट्रंप- आप बहुत खूबसूरत हैं
ट्रंप ने मंच से जॉर्जिया मेलोनी की प्रशंसा की और कहा, 'हमारे पास एक महिला है, एक युवा महिला जो... मुझे यह कहने की अनुमति नहीं है क्योंकि आमतौर पर अगर आप ऐसा कहते हैं तो यह आपके राजनीतिक करियर का अंत होता है। फिर भी मैं कहूंगा कि वह एक खूबसूरत युवा महिला हैं!' ट्रंप ने फिर मेलोनी के लिए कहा कि, 'वह यहां आना चाहती थीं और वह अद्भुत हैं और इटली में लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं। वह एक बहुत ही सफल, बहुत ही सफल राजनीतिज्ञ हैं।'
Trump to Italy’s Meloni:
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 13, 2025
"In the U.S., if you tell a woman she’s beautiful, your political career is over, but I’ll take my chances 😂.
You won’t be offended if I say you’re beautiful, right? Because you are."🤦 pic.twitter.com/t198FUkh8S
तुर्किये के राष्ट्रपति की मेलोनी से खास अपील
इस सम्मेलन में तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मजाक में कहा कि अब आपको स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए। बता दें कि, इस दौरान, एक हल्के फुल्के पल में राष्ट्रपति एर्दोगन ने मेलोनी से कहा, 'आप बहुत अच्छी लग रही हैं, लेकिन मुझे आपकी स्मोकिंग छुड़वानी होगी।' इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी पास मौजूद थे और एर्दोगन की यह बात सुनकर जोर से हंसते हुए कहते हैं, 'यह असंभव है।'
Erdogan gives Meloni an anti-smoking lecture
— RT (@RT_com) October 13, 2025
While PINNING Macron in his vise-grip arm-grab
Poor Macron’s been thrown around like a ragdoll today https://t.co/JFbCY3Z519 pic.twitter.com/BJHsqsYPDS
यह भी पढ़ें - Gaza Peace: कब शुरू होगा गाजा का पुनर्निर्माण? ट्रंप बोले- सबसे मुश्किल काम हो चुका, अब शुरू होगा नया सफर
मेलोनी फिर 'नमस्ते' कहकर बटोरी सुर्खियां
मिस्र में गाजा शांति समझौते के दौरान मंच पर कई देशों के प्रमुख नेता एक साथ दिखें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ट्रंप जब सभी नेताओं का मंच पर स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने एक बार फिर नमस्ते करके सभी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। बता दें कि, मेलोनी जब मंच पर पहुंचती हैं तो राष्ट्रपति ट्रंप उनका हाथ मिलाकर स्वागत करते हैं, इसके बाद दोनों नेता हाथ मिलाते हुए तस्वीर भी खिंचवाते हैं। लेकिन इसके बाद जाते वक्त इतालवी पीएम ट्रंप को नमस्ते करके मंच से जाती है। इस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।