सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump welcomes Bill Clinton's praise for Gaza ceasefire, calls it 'very nice'

Gaza Ceasefire: ट्रंप ने क्लिंटन से मिली सराहना का किया स्वागत, अमेरिकी राष्ट्रपति को मिस्र का सर्वोच्च सम्मान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 14 Oct 2025 07:50 AM IST
विज्ञापन
सार

Bill Clinton's Praise Gaza Ceasefire: अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तरफ से गाजा युद्धविराम की सराहना किए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका स्वागत किया है। इस दौरान ट्रंप ने उन्हें अपना दोस्त बताया और कहा उनके साथ मेरे पुराने संबंध हैं।

Donald Trump welcomes Bill Clinton's praise for Gaza ceasefire, calls it 'very nice'
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तारीफ का स्वागत किया है। बता दें कि, बिल क्लिंटन ने गाजा युद्धविराम समझौते में ट्रंप की भूमिका की प्रशंसा की थी। ट्रंप ने इसे बहुत अच्छा कहा और माना कि क्लिंटन सच कह रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि उनका बिल क्लिंटन से पुराना संबंध रहा है। उन्होंने कहा, 'वो मेरे दोस्त रहे हैं… वो और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन भी मेरी शादी में भी आए थे।' पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी टीम, कतर और अन्य देशों ने मिलकर इस समझौते को सफल बनाया।' उन्होंने इस मौके को स्थायी शांति की दिशा में एक मौका बताया।


यह भी पढ़ें - Gaza Peace: कब शुरू होगा गाजा का पुनर्निर्माण? ट्रंप बोले- सबसे मुश्किल काम हो चुका, अब शुरू होगा नया सफर
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप ने गाजा युद्धविराम को लेकर दिया भाषण
गाजा युद्धविराम को लेकर ट्रंप ने मिस्र के शहर शार्म अल-शेख में एक शांति सम्मेलन में भी भाषण दिया। उन्होंने इस समझौते को 'पश्चिम एशिया के लिए नए युग की शुरुआत' बताया। उन्होंने कहा, 'हमने वो कर दिखाया जो असंभव कहा जा रहा था। अब युद्ध खत्म हो गया है और एक नई सुबह आ रही है।'

गाजा के पुनर्निर्माण पर भी बोले ट्रंप
इस दौरान ट्रंप ने दोहराया कि गाजा के पुनर्निर्माण में मदद तो होगी लेकिन पैसा हिंसा के लिए इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा 'हमने तय किया है कि गाजा को दोबारा खड़ा करेंगे, लेकिन हथियारबंदी नहीं होने देंगे।' मिस्र के शहर शार्म अल-शेख में एक शांति सम्मेलन में 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल हुए। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी और ट्रंप ने इसकी अध्यक्षता की। इस सम्मेलन से पहले हमास ने सभी 20 जीवित इस्राइली बंधकों को रिहा कर दिया था।

यह भी पढ़ें - Gaza Peace: 'रणनीतिक संयम बरता या चूक गए अवसर?' गाजा शांति सम्मेलन में भारत की मौजूदगी पर थरूर ने उठाए सवाल

ट्रंप को मिस्र ने किया सम्मानित, इस्राइल करेगा सम्मान
मिस्र ने राष्ट्रपति ट्रंप को अपने सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ द नाइल से सम्मानित किया। वहीं, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने उन्हें इस्राइल प्राइज के लिए नामित किया और कहा, 'ट्रंप इस्राइल के अब तक के सबसे बड़े मित्र हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed