सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Man who returned to England from Uganda tested positive for dangerous clade Ib mpox

Mpox: इंग्लैंड में मंकीपॉक्स के नए स्वरूप ने बढ़ाई चिंता, युगांडा से लौटे व्यक्ति में मिले क्लेड इब के लक्षण

अमर उजाला नेटवर्क, लंदन Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Fri, 24 Jan 2025 06:20 AM IST
सार

अक्टूबर 2024 के बाद यह इंग्लैंड में छठा मामला है। हालांकि यह नया मामला पहले के मामलों से अलग है। इस नए मामले का समय पर पता लगाने में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की सतर्कता का अहम योगदान रहा है।

विज्ञापन
Man who returned to England from Uganda tested positive for dangerous clade Ib mpox
मंकीपॉक्स - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

युगांडा से इंग्लैंड लौटे ईस्ट ससेक्स के एक 42 वर्षीय व्यक्ति में खतरनाक क्लेड इब एमपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं। यूनाइटेड किंगडम हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है। युगांडा में इस समय क्लेड इब एमपॉक्स फैला हुआ है।

Trending Videos


एजेंसी का कहना है कि ब्रिटेन में अब भी इस संक्रमण का खतरा कम है। अक्टूबर 2024 के बाद यह इंग्लैंड में छठा मामला है। हालांकि यह नया मामला पहले के मामलों से अलग है। इस नए मामले का समय पर पता लगाने में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की सतर्कता का अहम योगदान रहा है। अब तक ब्रिटेन में इस नए मामले के बाद खतरा कम है और किसी भी संभावित प्रसार को रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। नए मामले से संपर्क में आए लोगों की निगरानी की जा रही है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उनकी जांच की जाएगी और जरूरी इलाज के साथ टीकाकरण भी किया जाएगा। एमपॉक्स एक संक्रामक रोग है, जो मंकीपॉक्स वायरस के कारण होता है। इस वायरस के दो मुख्य क्लेड होते हैं- क्लेड-वन और क्लेड-टू। यह वायरस संपर्क के माध्यम से फैलता है, जैसे त्वचा से त्वचा का संपर्क, यौन संपर्क, और शारीरिक तरल पदार्थों का आदान-प्रदान। गर्भवती महिलाओं के लिए यह वायरस गर्भ में उनके बच्चे तक भी पहुंच सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन्हें होता है ज्यादा खतरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि एमपॉक्स से सबसे अधिक प्रभावित होने का खतरा स्वास्थ्य कर्मियों, संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्क में रहने वालों, कई यौन साझेदारों वाले व्यक्तियों और यौनकर्मियों को होता है। हाल के महीनों में, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन और अमेरिका जैसे देशों में भी क्लेड इब एमपॉक्स के मामले सामने आए हैं। भारत के बेंगलुरु शहर में 22 जनवरी को एमपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया। इस संक्रामक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना आवश्यक है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार मंकीपॉक्स का कोई विशेष इलाज नहीं है। इसका उपचार मुख्य रूप से चकत्तों की देखभाल, दर्द को नियंत्रित करने और जटिलताओं को रोकने पर ध्यान केंद्रित करना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed