सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel Hamas War News: EX-PM Boris Johnson and Thousands March Against Antisemitism in London

Britain: लंदन की सड़कों पर यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ मार्च, भारतीय प्रवासियों ने लिया हिस्सा; कही यह बात

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, लंदन Published by: आदर्श शर्मा Updated Mon, 27 Nov 2023 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार

Protest in London Today:ब्रिटेन में यहूदी विरोध भावना के खिलाफ सड़कों पर मार्च निकाला गया। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शामिल हुए। मार्च में मौजूद भारतीय प्रवासी ने कहा, इस्राइल के समर्थन में हम सब एकजुट हो गए हैं। यहां पढ़ें...

Israel Hamas War News: EX-PM Boris Johnson and Thousands March Against Antisemitism in London
लंदन की सड़कों पर इस्राइल के समर्थन में मार्च - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हमास और इस्राइल के बीच चल रहे युद्ध की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। सात अक्तूबर को इस्राइल पर गाजा स्थित हमास आतंकी संगठन ने पांच हजार रॉकेट दागे। जिसके बाद से ही इस्राइल और हमास के बीच भीषण युद्ध की शुरूआत हुई। हमास द्वारा किए गए हमले को तमाम देशों ने गलत करार दिया। इसी बीच, कई देश दुनियाभर में यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ समर्थन कर रहे हैं। 
loader
Trending Videos


सड़कों पर यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ मार्च
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हजारों लोगों ने यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ मार्च निकाला, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत तकरीबन एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया। बता दें हमास-इस्राइल का युद्ध शुरू होने के बाद से ही ब्रिटेन की सड़कों पर फलस्तीनी समर्थनों ने लगातार विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच, यह रैली यहूदी विरोध भावना के खिलाफ हो रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भारतीय प्रवासियों ने भी लिया मार्च में भाग
इस मार्च में ब्रिटेश में मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने भी भाग लिया। यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए लंदन में मार्च निकाला गया। इस मार्च में कई लोगों के हाथ में इस्राइली झंडे के साथ भारतीय झंडा भी मौजूद था। मौजूद लोगों ने सात अक्तूबर को इस्राइल पर हुए आतंकी हमलों की निंदा की साथ ही 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों की 15वीं बरसी पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। 

जिग्नेश बोले- इस्राइल के साथ, बेकसूर लोगों के प्रति हमारी संवेदना
मार्च में मौजूद जिग्नेश पटेल ने कहा, हम युद्ध की आलोचना करते हैं। हम युद्ध में मारे गए बेकसूर लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। यहूदी लोगों के साथ हम एकजुटता के साथ खड़े हैं। हम सब इस्राइल के साथ हैं। ब्रिटेन की सरकार से यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। साथ ही, इस्राइल को एकजुट समर्थन देने की प्रतिज्ञा ली। 

क्या है मामला
हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइल के लोगों पर आतंकी हमला किया। साथ ही हमास के आतंकियों ने इस्राइली सीमाओं को तबाह कर कई लोगों को बंधक बना लिया था। इस युद्ध में कई लोगों की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्राइल ने गाजा स्थित हमास के आतंकी संगठनों को तबाह करने की कार्रवाई शुरू कर रखी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed