{"_id":"691947a5d6169ef0d20f7610","slug":"mexico-gen-z-protest-gain-momentum-thousands-gathers-in-mexico-city-against-crime-corruption-violent-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mexico: मैक्सिको में तेज हुआ जेन जेड आंदोलन, पुलिस से हुई झड़प-पथराव; 20 गिरफ्तार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Mexico: मैक्सिको में तेज हुआ जेन जेड आंदोलन, पुलिस से हुई झड़प-पथराव; 20 गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैक्सिको
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 16 Nov 2025 09:33 AM IST
सार
मेक्सिको में भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ जेन-जी सड़कों पर उतर आया। राष्ट्रपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बाड़ेबंदी को गिरा दिया, जिसके बाद दंगारोधी पुलिस से उनकी झड़प हो गई। मेक्सिको सिटी के मेयर की हत्या से गुस्साए लोगों के प्रदर्शन को दो पूर्व राष्ट्रपतियों का भी समर्थन प्राप्त है।
विज्ञापन
मैक्सिको में जारी विरोध प्रदर्शन
- फोटो : फ्रीपिक
विज्ञापन
विस्तार
मैक्सिको सिटी में जेन जेड का आंदोलन जोर पकड़ रहा है। शनिवार को हजारों की संख्या में युवा प्रदर्शनकारी मैक्सिको सिटी की सड़कों पर उतरे और उन्होंने अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और लाठी-डंडों और जंजीरों से हमला किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से पुलिस की ढालें और अन्य उपकरण भी छीन लिए।
मेक्सिको सिटी समेत विभिन्न स्थानों पर शनिवार को हुए प्रदर्शनों में कुछ युवाओं ने पुलिस पर पत्थरों, पटाखों, लाठियों व जंजीरों से हमले किए और पुलिस की ढालें एवं अन्य हथियार छीन लिए। राजधानी के सुरक्षा सचिव पाब्लो वाजक्वेज ने बताया कि 120 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से कम से कम 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारी हैं। इनमें से 40 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। हिंसा के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जेन जेड विरोध प्रदर्शन के दौरान 120 लोग घायल हुए
विपक्षी दलों के बुज़ुर्ग समर्थकों का भी जेन जी आंदोलन को भरपूर समर्थन मिल रहा है। मैक्सिको सिटी के सुरक्षा सचिव पाब्लो वाजक्वेज ने बताया कि हिंसा के दौरान 120 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 100 पुलिस अधिकारी हैं। बीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 1990 के दशक के अंत और 2010 के दशक की शुरुआत के बीच पैदा हुए युवाओं को जेन जेड कहा जाता है। इस साल इस जनसांख्यिकीय समूह के सदस्यों ने असमानता, लोकतांत्रिक पतन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कई देशों में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए हैं।
मेक्सिको के युवाओं का कहना है कि वे भ्रष्टाचार व हिंसक अपराधों के लिए दंड से मुक्ति जैसी प्रणालीगत समस्याओं से निराश हैं। एक नवंबर को मेक्सिको के मेयर कार्लोस मंजो की एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके कारण भी लोग काफी गुस्से में हैं। पूर्व राष्ट्रपति विसेंट फॉक्स व मेक्सिकन अरबपति रिकार्डो सेलिनास प्लीगो ने विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में संदेश प्रसारित किए।
वन पीस का कैरेक्टर बना युवाओं का प्रतीक
मेक्सिको में प्रदर्शन में शामिल जेन-जी जापानी कॉमिक्स वन पीस के कैरेक्टर लूफी को अपना प्रतीक बना रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के हाथ में खोपड़ी वाली टोपी का निशान देखा जा रहा है जो लूफी की पहचान है। एक छात्र नेता लियोनार्डो मुन्योस ने कहा, कॉमिक्स में लूफी जगह-जगह जाकर भ्रष्ट व तानाशाह शासकों से जनता को आजाद कराता है। यहां भी वही स्थिति है। अब और खामोश नहीं रहेंगे। मौत और भ्रष्टाचार यहां सामान्य बात हो गई है। हालांकि, प्रदर्शन पर राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने दक्षिणपंथी विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये दल आंदोलन में घुसपैठ कर रहे हैं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके प्रदर्शन को बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
कई देशों में आंदोलन कर चुके हैं जेन जेड
सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद सितंबर में नेपाल में सबसे बड़ा जेन जेड विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसके कारण नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा। मैक्सिको में, कई युवा कहते हैं कि वे भ्रष्टाचार और हिंसा जैसी व्यवस्थागत समस्याओं से निराश हैं। मैक्सिको में समुद्री डाकुओं की खोपड़ी वाला ध्वज जेन जी के आंदोलन का प्रतीक बन गया है और प्रदर्शनकारी इस झंडे को लहरा रहे हैं। विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुईं 43 वर्षीय चिकित्सक एरिजाबेथ गार्सिया ने कहा कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए और अधिक धन और बेहतर सुरक्षा की मांग कर रही हैं क्योंकि डॉक्टर असुरक्षा के शिकार है जहां उन्हें हत्या का डर सताता रहता है।
मैक्सिको की राष्ट्रपति ने विपक्षी दलों पर लगाए आरोप
हाल ही में कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं, जिनमें पश्चिमी राज्य मिचोआकन में एक लोकप्रिय मेयर की हत्या भी शामिल है, के बावजूद मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम की लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है। शीनबाम ने दक्षिणपंथी दलों पर जेन जेड आंदोलन में घुसपैठ करने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोगों की भीड़ बढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- Brazil Politics: ब्राजील की राजनीति में तूफान, पूर्व मंत्री सिल्वियो अल्मेदा पर यौन उत्पीड़न का औपचारिक आरोप
हाल ही में मारे गए मिचोआकेन के मेयर कार्लोस मंजो के समर्थक भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, जो उनके राजनीतिक आंदोलन के प्रतीक पुआल की टोपियां पहनकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। मिचोआकेन राज्य के पाट्जकुआरो शहर से आई 65 वर्षीय रियल एस्टेट एजेंट रोजा मारिया अविला ने कहा, 'राज्य मर रहा है।' उन्होंने मंजो के बारे में कहा, 'उसे इसलिए मारा गया क्योंकि वह एक ऐसा व्यक्ति था जो अपराधियों से लड़ने की कोशिश कर रहा था।'
Trending Videos
मेक्सिको सिटी समेत विभिन्न स्थानों पर शनिवार को हुए प्रदर्शनों में कुछ युवाओं ने पुलिस पर पत्थरों, पटाखों, लाठियों व जंजीरों से हमले किए और पुलिस की ढालें एवं अन्य हथियार छीन लिए। राजधानी के सुरक्षा सचिव पाब्लो वाजक्वेज ने बताया कि 120 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से कम से कम 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारी हैं। इनमें से 40 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। हिंसा के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेन जेड विरोध प्रदर्शन के दौरान 120 लोग घायल हुए
विपक्षी दलों के बुज़ुर्ग समर्थकों का भी जेन जी आंदोलन को भरपूर समर्थन मिल रहा है। मैक्सिको सिटी के सुरक्षा सचिव पाब्लो वाजक्वेज ने बताया कि हिंसा के दौरान 120 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 100 पुलिस अधिकारी हैं। बीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 1990 के दशक के अंत और 2010 के दशक की शुरुआत के बीच पैदा हुए युवाओं को जेन जेड कहा जाता है। इस साल इस जनसांख्यिकीय समूह के सदस्यों ने असमानता, लोकतांत्रिक पतन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कई देशों में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए हैं।
मेक्सिको के युवाओं का कहना है कि वे भ्रष्टाचार व हिंसक अपराधों के लिए दंड से मुक्ति जैसी प्रणालीगत समस्याओं से निराश हैं। एक नवंबर को मेक्सिको के मेयर कार्लोस मंजो की एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके कारण भी लोग काफी गुस्से में हैं। पूर्व राष्ट्रपति विसेंट फॉक्स व मेक्सिकन अरबपति रिकार्डो सेलिनास प्लीगो ने विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में संदेश प्रसारित किए।
वन पीस का कैरेक्टर बना युवाओं का प्रतीक
मेक्सिको में प्रदर्शन में शामिल जेन-जी जापानी कॉमिक्स वन पीस के कैरेक्टर लूफी को अपना प्रतीक बना रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के हाथ में खोपड़ी वाली टोपी का निशान देखा जा रहा है जो लूफी की पहचान है। एक छात्र नेता लियोनार्डो मुन्योस ने कहा, कॉमिक्स में लूफी जगह-जगह जाकर भ्रष्ट व तानाशाह शासकों से जनता को आजाद कराता है। यहां भी वही स्थिति है। अब और खामोश नहीं रहेंगे। मौत और भ्रष्टाचार यहां सामान्य बात हो गई है। हालांकि, प्रदर्शन पर राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने दक्षिणपंथी विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये दल आंदोलन में घुसपैठ कर रहे हैं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके प्रदर्शन को बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
कई देशों में आंदोलन कर चुके हैं जेन जेड
सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद सितंबर में नेपाल में सबसे बड़ा जेन जेड विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसके कारण नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा। मैक्सिको में, कई युवा कहते हैं कि वे भ्रष्टाचार और हिंसा जैसी व्यवस्थागत समस्याओं से निराश हैं। मैक्सिको में समुद्री डाकुओं की खोपड़ी वाला ध्वज जेन जी के आंदोलन का प्रतीक बन गया है और प्रदर्शनकारी इस झंडे को लहरा रहे हैं। विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुईं 43 वर्षीय चिकित्सक एरिजाबेथ गार्सिया ने कहा कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए और अधिक धन और बेहतर सुरक्षा की मांग कर रही हैं क्योंकि डॉक्टर असुरक्षा के शिकार है जहां उन्हें हत्या का डर सताता रहता है।
मैक्सिको की राष्ट्रपति ने विपक्षी दलों पर लगाए आरोप
हाल ही में कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं, जिनमें पश्चिमी राज्य मिचोआकन में एक लोकप्रिय मेयर की हत्या भी शामिल है, के बावजूद मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम की लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है। शीनबाम ने दक्षिणपंथी दलों पर जेन जेड आंदोलन में घुसपैठ करने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोगों की भीड़ बढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- Brazil Politics: ब्राजील की राजनीति में तूफान, पूर्व मंत्री सिल्वियो अल्मेदा पर यौन उत्पीड़न का औपचारिक आरोप
हाल ही में मारे गए मिचोआकेन के मेयर कार्लोस मंजो के समर्थक भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, जो उनके राजनीतिक आंदोलन के प्रतीक पुआल की टोपियां पहनकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। मिचोआकेन राज्य के पाट्जकुआरो शहर से आई 65 वर्षीय रियल एस्टेट एजेंट रोजा मारिया अविला ने कहा, 'राज्य मर रहा है।' उन्होंने मंजो के बारे में कहा, 'उसे इसलिए मारा गया क्योंकि वह एक ऐसा व्यक्ति था जो अपराधियों से लड़ने की कोशिश कर रहा था।'
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन