सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Mittens the cat is mistakenly left on plane, becomes frequent flyer World News In Hindi

Viral: गलती से विमान में छूटी बिल्ली, 24 घंटे तक हवाई यात्रा की; तीन बार की न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया की यात्रा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वेलिंग्टन Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 23 Jan 2025 01:08 PM IST
सार

मिटेंस नामक बिल्ली छोटी सी गलती के कारण जेटसेटर बन गई। दरसअल इस महीने एक मेन कून बिल्ली जिसका नाम मिटेंस है, उसका पिंजरा विमान के कार्गो होल्ड में छूट गया। इसके कारण बिल्ली ने 24 घंटे तीन बार ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की यात्रा कर ली। 

विज्ञापन
Mittens the cat is mistakenly left on plane, becomes frequent flyer World News In Hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फ्रीपिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां एक मिटेंस नामक बिल्ली छोटी सी गलती के कारण जेटसेटर बन गई। दरसअल इस महीने एक मेन कून बिल्ली जिसका नाम मिटेंस है। जब उसका पिंजरा विमान के कार्गो होल्ड में छूट गया, तो उसने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 घंटे में तीन बार यात्रा की।
Trending Videos


बता दें कि 8 साल की मिटेंस को 13 जनवरी को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने नए घर के लिए एक साइड की यात्रा पर भेजा गया था। लेकिन जब उसके मालिक मार्गो नेस विमान से बिल्ली को उतारने का इंतजार कर रही थीं, तो तीन घंटे बाद भी मिटेंस का कोई पता नहीं चला। फिर ग्राउंड स्टाफ ने बताया कि विमान न्यूजीलैंड वापस लौट आया था और मिटेंस अभी भी उस पर सवार थी। यह यात्रा लगभग 7.5 घंटे लंबी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मेंटस की मालीक नेस को जब ये पता चला तो उन्होंने आश्चर्यचकित होकर उन्होंने कहा कि यह कैसे हो सकता है?, इसके बाद पता चला कि एयर न्यूजीलैंड के पायलट को उड़ान के दौरान बिल्ली के बारे में जानकारी दी गई थी और उसने कार्गो होल्ड में हीटिंग चालू कर दी थी ताकि मिटेंस आरामदायक रहे। ऐसा हुआ क्योंकि व्हीलचेयर के कारण बैगेज हैंडलर को मिटेंस का पिंजरा नजर नहीं आया था।

मिटेस से मिलने के बाद नेस की प्रतिक्रिया
मिटेंस का वजन थोड़ा कम हो गया था, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं हुआ। नेस ने कहा कि वह बस मेरी बाहों में आकर लिपट गई और सबसे बड़ी झप्पी ली। यह बहुत राहत देने वाली बात थी। एयरलाइन ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि वह इस तरह की परेशानी को दोबारा न होने देने के लिए कदम उठाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed