सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Mykhailo Podolyak SAID Everything is just beginning in Russia

Ukraine: वैगनर ग्रुप ने कब्जाए रूस के शहर तो यूक्रेन ने उड़ाया मजाक, कहा- या तो प्रिगोझिन की हार होगी या...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: काव्या मिश्रा Updated Sat, 24 Jun 2023 02:53 PM IST
सार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। उनकी निजी मिलिशिया वैगनर ग्रुप ने विद्रोह करने का फैसला ले लिया है। वैगनर ग्रुप और रूस की सेना के बीच तनाव पैदा हो गया है। इसी को लेकर यूक्रेन ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है।

विज्ञापन
Mykhailo Podolyak SAID Everything is just beginning in Russia
मायखाइलो पोडोल्याक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गुस्साए वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने देश के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है। जब इस बात की खबर यूक्रेन को लगी तो राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के एक वरिष्ठ सहयोगी ने मजाक उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि ये तो बस शुरुआत है। 

Trending Videos

दरअसल, यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। रूस की तरफ से यूक्रेन में लड़ रहे किराए के लड़ाकों के समूह वैगनर ग्रुप ने अब रूसी सेना के खिलाफ ही लड़ाई छेड़ दी है। इसे लेकर रूस ने मॉस्को में आपात कदम उठाए हैं और आतंक-निरोधी नियमों का एलान कर दिया है। इसी को लेकर जेलेंस्की के वरिष्ठ सहयोगी मायखाइलो पोडोल्याक ने कहा कि रूस में तो यह बस अभी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में से किसी एक की हार पक्की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

अधिकारी ने कहा कि या तो इस लड़ाई में प्रिगोझिन की हार होगी या उसके विरोधी टीम की। उन्होंने कहा कि दोनों वर्गों के बीच में लड़ाई होना स्पष्ट है। अब दिखावा करने का कोई फायदा नहीं है कि सबकुछ ठीक है या ठीक हो जाएगा। किसी की हार पक्की है।

यह है मामला

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। उनकी निजी मिलिशिया वैगनर ग्रुप ने विद्रोह करने का फैसला ले लिया है। वैगनर ग्रुप और रूस की सेना के बीच तनाव पैदा हो गया है। रूस से जुड़े लड़ाकू समूह के सरगना येवगेनी प्रिगोझिन ने मॉस्को को दंडित करने और बदला लेने की कसम खाई है। 

दरअसल, यूक्रेन में वैगनर ट्रेनिंग कैंप पर मिसाइल हमले के लिए प्रिगोझिन ने क्रेमलिन को दोषी ठहराया है। इस हमलें में दर्जनों वैगनर लड़ाकू मारे गए थे। अब समूह के सरगना ने बदला लेने की ठान ली है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो में 62 वर्षीय येवगेनी प्रिगोझिन ने देश के नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात करने की कसम खाई। उन्होंने कहा कि जिन्होंने आज हमारे लोगों को नष्ट कर दिया उन्हें दंडित किया जाएगा। हम मॉस्को जा रहे हैं, और जो कोई भी हमारे सेंटर्स में प्रवेश करेगा वह इसके लिए जवाबदेह होगा। सरगना ने आगे कहा कि कोई भी हमारे रास्ते में आने की कोशिश करेगा, हम उन्हें खतरा मानेंगे। हमारे रास्ते में आने वाली सभी चौकियों सहित उन्हें तुरंत नष्ट कर देंगे। 

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed