{"_id":"6869667e15ab3ee66d0fda2e","slug":"ncp-demands-to-stop-elections-in-bangladesh-until-justice-and-reform-done-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: छात्र नेतृत्व वाली NCP की मांग, बांग्लादेश में 'न्याय और सुधार' होने तक रोके जाएं चुनाव","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh: छात्र नेतृत्व वाली NCP की मांग, बांग्लादेश में 'न्याय और सुधार' होने तक रोके जाएं चुनाव
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sat, 05 Jul 2025 11:23 PM IST
सार
नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) संयोजक नाहिद इस्लाम ने मांग की है कि पहले न्याय और फिर सुधार होना चाहिए, और उसके बाद ही बांग्लादेश में चुनाव कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाल की इसी धरती पर हम अपने भाइयों की हत्याओं के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे।
विज्ञापन
नाहिद इस्लाम
- फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं, लेकिन इन चुनावों को नवगठित छात्र नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) ने रोकने की मांग की है। एनसीपी का कहना है कि चुनावों को तब तक रोक दिया जाए, जब तक कि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के दो अन्य प्रमुख एजेंडे- 'न्याय और सुधार' पूरे नहीं हो जाते।
Trending Videos
इस साल फरवरी में गठित एनसीपी ने कहा कि पहले न्याय और फिर सुधार होना चाहिए, और उसके बाद ही चुनाव कराए जाने चाहिए। एनसीपी संयोजक नाहिद इस्लाम ने कहा, 'चुनाव से पहले न्याय और सुधार होना चाहिए। बंगाल की इसी धरती पर हम अपने भाइयों की हत्याओं के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे। जिन्हें शेख हसीना, अवामी लीग और पुलिस ने गोली मारी है। हम सामूहिक हत्या करने वालों को न्याय के कटघरे में लगाएंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Conflict: इस्राइल ने गाजा पर फिर किए हवाई हमले, 47 की मौत; हमास ने 60 दिन की युद्धविराम वार्ता पर जताई सहमति
अवामी लीग सरकार को सत्ता से बाहर हुए एक साल हुआ
अवामी लीग सरकार को सत्ता से बाहर हुए एक साल पूरा हो गया है। नाहिद इस्लाम सरकार के सत्ता से बाहर होने की पहली वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। छात्रों के नेतृत्व में एक महीने से अधिक समय तक चले आंदोलन में देश भर में कई जगहों पर हिंसा हुई थी।
निष्पक्ष चुनावों के लिए कई बुनियादी सुधारों की जरूरत
एनसीपी ने न्याय और सुधार के बाद चुनाव कराए जाने की मांग तब की है, जब उसके करीबी सहयोगी बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी ने एक दिन पहले कहा था कि बुनियादी सुधारों के बिना कोई भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। पार्टी के प्रमुख शफीक रहमान ने कहा कि 'निष्पक्ष चुनावों के लिए कई बुनियादी सुधार किए जाने चाहिए।'
बीएनपी ने पहले चुनाव कराए जाने की मांग की
एनसीपी और जमात ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने मांग की कि पहले चुनाव कराए जाएं क्योंकि न्याय और सुधार एक सतत प्रक्रिया है। हालांकि, अवामी लीग की अनुपस्थिति में एकमात्र प्रमुख पार्टी बीएनपी अब भंग हो चुकी है। बीएनपी ने पहले इस साल दिसंबर तक राष्ट्रीय चुनाव कराने की मांग की थी, लेकिन पिछले महीने लंदन में इसके कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान और यूनुस के बीच हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई कि आम चुनाव फरवरी 2025 के पहले पखवाड़े में होंगे।
ये भी पढ़ें: India-Argentina Ties: खनिज-ऊर्जा-व्यापार में सहयोग बढ़ाएंगे दोनों देश; पीएम मोदी और राष्ट्रपति माइली में चर्चा
हसीना और सहयोगियों पर ICT-BD में चल रहा मुकदमा
गौरतलब है कि शेख हसीना और अवामी लीग में उनके कई सहयोगियों पर बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT-BD) में व्यक्तिगत रूप से या उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाया जा रहा है, जिसमें उन पर क्रूर तरीके से विद्रोह को दबाने के प्रयासों के माध्यम से मानवता के खिलाफ अपराध करने जैसे आरोप लगाए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई से 15 अगस्त, 2024 के बीच छात्रों और पुलिसकर्मियों सहित लगभग 1,400 लोग मारे गए, क्योंकि अवामी लीग शासन के निष्कासन के बाद भी जवाबी हिंसा जारी रही।