{"_id":"68c59353af2c2dcbbf053507","slug":"nepal-hotel-industry-badly-affected-by-violence-now-appeal-to-government-take-confidence-building-measures-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nepal: नेपाल हिंसा में बुरी तरह प्रभावित हुआ होटल उद्योग, अब सरकार से की भरोसा जगाने वाले कदम उठाने की अपील","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nepal: नेपाल हिंसा में बुरी तरह प्रभावित हुआ होटल उद्योग, अब सरकार से की भरोसा जगाने वाले कदम उठाने की अपील
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Sat, 13 Sep 2025 09:22 PM IST
विज्ञापन
सार
नेपाल का होटल उद्योग हालिया प्रदर्शनों में 25 अरब नेपाली रुपए के नुकसान के बाद सरकार से टैक्स छूट, सुरक्षा की गारंटी और भरोसा जगाने वाले कदम उठाने की मांग कर रहा है। काठमांडू, पोखरा और अन्य शहरों में कई होटल क्षतिग्रस्त हुए। टूरिज्म बोर्ड ने दावा किया है कि हालात सामान्य हैं और नेपाल पर्यटकों के लिए सुरक्षित है।

नेपाल का हाल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल का होटल उद्योग हाल ही में हुए युवा पीढ़ी के प्रदर्शनों में भारी नुकसान झेलने के बाद अब सरकार से भरोसा जगाने वाले कदम उठाने की मांग कर रहा है। होटल एसोसिएशन ऑफ नेपाल के अध्यक्ष बिनायक शाह ने बताया कि सिर्फ सात और आठ सितंबर को हुई हिंसा और आगजनी में करीब 25 अरब नेपाली रुपए का नुकसान हुआ है। उद्योग जगत का कहना है कि टैक्स छूट, सुरक्षा की गारंटी और नीतिगत पैकेज अब बेहद जरूरी हैं।
शाह ने बताया कि हिंसक प्रदर्शनों के दौरान दो दर्जन से ज्यादा होटल तोड़े गए या आग के हवाले कर दिए गए। इनमें काठमांडू का हिल्टन होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे अकेले आठ अरब नेपाली रुपए का नुकसान हुआ। वहीं होटल एवरेस्ट और चंद्रागिरि हिल्स केबल कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। पोखरा, बुटवल और भैरहवा जैसे पर्यटन केंद्रों में भी कई होटल और रेस्टोरेंट क्षति का शिकार बने।
पर्यटन सेक्टर में रोजगार पर असर
नेपाल का होटल उद्योग 3.5 लाख स्थायी कर्मचारियों को रोजगार देता है और सीजन के दौरान यह संख्या 10 लाख तक पहुंच जाती है। शाह के मुताबिक, हाल की अशांति से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक स्थिरता पर गंभीर खतरा पैदा हुआ है। बड़ी संख्या में अस्थायी मजदूर भी प्रभावित हुए हैं, जिससे उनके परिवारों की आजीविका पर भी संकट आ गया है।
ये भी पढ़ें- भारत पर US टैरिफ को चीन ने बताया अन्यायपूर्ण, ब्रिक्स से जिनपिंग बोले- व्यापार युद्ध को मिलकर दें जवाब
पर्यटकों की सुरक्षित वापसी और मौजूदा स्थिति
शाह ने जानकारी दी कि एक से आठ सितंबर के बीच नेपाल में 15000 पर्यटक आए थे, जिनमें से आधे अब लौट चुके हैं। बाकी की सुरक्षित वापसी के लिए होटल एसोसिएशन, नेपाल टूरिज्म बोर्ड, इमिग्रेशन विभाग और नेपाल आर्मी मिलकर काम कर रहे हैं। फिलहाल कर्फ्यू हटने और सार्वजनिक परिवहन बहाल होने के बाद स्थिति सामान्य होती दिख रही है।
सरकार और पर्यटन बोर्ड की पहल
नेपाल टूरिज्म बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि अब नेपाल सुरक्षित है और पर्यटकों के लिए पूरी तरह तैयार है। बोर्ड ने यात्रा या परिवहन में कठिनाई झेल रहे सैलानियों को तुरंत संपर्क करने की सलाह दी। बोर्ड के अनुसार, बसें, टैक्सियां और अन्य वाहन अब सामान्य रूप से चल रहे हैं और शहरों के बीच की सेवाएं भी बहाल हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- काठमांडू से नेपालगंज तक फैला युवाओं का आक्रोश, प्रदर्शनकारियों ने बताया क्यों और कैसे शुरू हुई हिंसा?
त्योहारों पर पर्यटकों को आमंत्रण
शाह ने अपील की कि भारत सहित दुनिया भर के पर्यटक दशैँ और दीपावली जैसे त्योहारों में नेपाल आएं। उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल है और हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। होटल उद्योग को उम्मीद है कि त्योहारों के मौके पर पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और उद्योग को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी।

Trending Videos
शाह ने बताया कि हिंसक प्रदर्शनों के दौरान दो दर्जन से ज्यादा होटल तोड़े गए या आग के हवाले कर दिए गए। इनमें काठमांडू का हिल्टन होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे अकेले आठ अरब नेपाली रुपए का नुकसान हुआ। वहीं होटल एवरेस्ट और चंद्रागिरि हिल्स केबल कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। पोखरा, बुटवल और भैरहवा जैसे पर्यटन केंद्रों में भी कई होटल और रेस्टोरेंट क्षति का शिकार बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यटन सेक्टर में रोजगार पर असर
नेपाल का होटल उद्योग 3.5 लाख स्थायी कर्मचारियों को रोजगार देता है और सीजन के दौरान यह संख्या 10 लाख तक पहुंच जाती है। शाह के मुताबिक, हाल की अशांति से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक स्थिरता पर गंभीर खतरा पैदा हुआ है। बड़ी संख्या में अस्थायी मजदूर भी प्रभावित हुए हैं, जिससे उनके परिवारों की आजीविका पर भी संकट आ गया है।
ये भी पढ़ें- भारत पर US टैरिफ को चीन ने बताया अन्यायपूर्ण, ब्रिक्स से जिनपिंग बोले- व्यापार युद्ध को मिलकर दें जवाब
पर्यटकों की सुरक्षित वापसी और मौजूदा स्थिति
शाह ने जानकारी दी कि एक से आठ सितंबर के बीच नेपाल में 15000 पर्यटक आए थे, जिनमें से आधे अब लौट चुके हैं। बाकी की सुरक्षित वापसी के लिए होटल एसोसिएशन, नेपाल टूरिज्म बोर्ड, इमिग्रेशन विभाग और नेपाल आर्मी मिलकर काम कर रहे हैं। फिलहाल कर्फ्यू हटने और सार्वजनिक परिवहन बहाल होने के बाद स्थिति सामान्य होती दिख रही है।
सरकार और पर्यटन बोर्ड की पहल
नेपाल टूरिज्म बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि अब नेपाल सुरक्षित है और पर्यटकों के लिए पूरी तरह तैयार है। बोर्ड ने यात्रा या परिवहन में कठिनाई झेल रहे सैलानियों को तुरंत संपर्क करने की सलाह दी। बोर्ड के अनुसार, बसें, टैक्सियां और अन्य वाहन अब सामान्य रूप से चल रहे हैं और शहरों के बीच की सेवाएं भी बहाल हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- काठमांडू से नेपालगंज तक फैला युवाओं का आक्रोश, प्रदर्शनकारियों ने बताया क्यों और कैसे शुरू हुई हिंसा?
त्योहारों पर पर्यटकों को आमंत्रण
शाह ने अपील की कि भारत सहित दुनिया भर के पर्यटक दशैँ और दीपावली जैसे त्योहारों में नेपाल आएं। उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल है और हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। होटल उद्योग को उम्मीद है कि त्योहारों के मौके पर पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और उद्योग को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन