{"_id":"690ff7d8dd2f2c7b830b46ad","slug":"nepal-madhesh-sonal-government-collapses-within-25-days-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेपालः 25 दिन में ही गिरी मधेस की सोनल सरकार, विश्वास मत से पहले विपक्षी खेमे में चले गए समर्थक","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
नेपालः 25 दिन में ही गिरी मधेस की सोनल सरकार, विश्वास मत से पहले विपक्षी खेमे में चले गए समर्थक
अतुल मिश्रा, अमर उजाला, काठमांडो
Published by: लव गौर
Updated Sun, 09 Nov 2025 07:39 AM IST
सार
नेपाल के मधेश प्रांत की सरकार गठन के मात्र 25 दिन बाद ही गिर गई। मुख्यमंत्री जितेन्द्र सोनल ने विश्वास मत ना मिलने की स्थिति स्पष्ट होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया और प्रदेश सभा की बैठक में त्यागपत्र की घोषणा की।
विज्ञापन
25 दिन में ही गिरी मधेस की सोनल सरकार
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल के मधेश प्रांत की सरकार गठन के मात्र 25 दिन बाद ही गिर गई। मुख्यमंत्री जितेन्द्र सोनल ने विश्वास मत ना मिलने की स्थिति स्पष्ट होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया और प्रदेश सभा की बैठक में त्यागपत्र की घोषणा की।
नेपाली कांग्रेस और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को दरकिनार कर गठित सोनल के नेतृत्व वाली सरकार को शनिवार को विश्वास मत हासिल करना था। सरकार बनाने के लिए सोनल को जिन सदस्यों का समर्थन मिला था वे बाद में विपक्षी खेमे में चले गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह विश्वास मत हासिल नहीं कर पाएंगे। बहुमत न होने के कारण सोनल ने मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पद छोड़ने का निर्णय लिया।
जितेन्द्र सोनल का त्यागपत्र स्वीकार
नेपाल के मधेश प्रदेश की प्रदेश प्रमुख सुमित्रा सुवेदी भण्डारी ने प्रदेश सरकार के मुख्यमन्त्री जितेन्द्र प्रसाद सोनार 'सोनल' का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। प्रदेश प्रमुख कार्यालय से शनिवार शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमन्त्री सोनल ने नेपाल को संविधान को धारा 169 उपधारा (1) के खण्ड (क) अनुसार अपना इस्तीफा प्रदेश प्रमुख को सौंपा था।
Trending Videos
नेपाली कांग्रेस और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को दरकिनार कर गठित सोनल के नेतृत्व वाली सरकार को शनिवार को विश्वास मत हासिल करना था। सरकार बनाने के लिए सोनल को जिन सदस्यों का समर्थन मिला था वे बाद में विपक्षी खेमे में चले गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह विश्वास मत हासिल नहीं कर पाएंगे। बहुमत न होने के कारण सोनल ने मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पद छोड़ने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जितेन्द्र सोनल का त्यागपत्र स्वीकार
नेपाल के मधेश प्रदेश की प्रदेश प्रमुख सुमित्रा सुवेदी भण्डारी ने प्रदेश सरकार के मुख्यमन्त्री जितेन्द्र प्रसाद सोनार 'सोनल' का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। प्रदेश प्रमुख कार्यालय से शनिवार शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमन्त्री सोनल ने नेपाल को संविधान को धारा 169 उपधारा (1) के खण्ड (क) अनुसार अपना इस्तीफा प्रदेश प्रमुख को सौंपा था।