सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Nepal PM Sushila Karki Govt New Ministers Swearing In Hindi news Updates know Interim Govt dept

Nepal New Ministers: नेपाल की अंतरिम सरकार में चार नए मंत्री, राष्ट्रपति पौडेल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडो Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 22 Sep 2025 05:12 PM IST
सार

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने कैबिनेट का विस्तार कर चार नए मंत्रियों को अंतरिम सरकार में शामिल किया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अनिल कुमार सिन्हा, महावीर पुन, जगदीश खरेल और मदन परियार को मंत्री पद की शपथ दिलाई। किन मंत्रियों को कौन से विभाग मिले? इस खबर में जानिए

विज्ञापन
Nepal PM Sushila Karki Govt New Ministers Swearing In Hindi news Updates know Interim Govt dept
नेपाल की अंतरिम सरकार में नए मंत्री हुए शामिल - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सरकार में पांच नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अनिल कुमार सिन्हा, महावीर पुन, जगदीश खरेल और मदन परियार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस विस्तार के बाद अंतरिम सरकार की कैबिनेट में शामिल सदस्यों की संख्या बढ़ गई है। अब पीएम कार्की समेत कुल आठ मंत्री हैं।

Trending Videos


किस मंत्री को कौन से विभाग का जिम्मा
शिक्षा, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय की जिम्मेदारी महावीर पुन को सौंपी जाएगी। वह राष्ट्रिय आविष्कार केंद्र के अध्यक्ष हैं। संचार, सूचना तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लिए वरिष्ठ पत्रकार जगदीश खरेल का नाम आगे बढ़ाया गया है। वह इमेज मीडिया ग्रुप में समाचार प्रमुख रहे हैं। इसके अलावा, कृषि मंत्रालय का नेतृत्व मदन परियार करेंगे, जबकि उद्योग तथा भूमि सुधार मंत्रालय का कार्यभार पूर्व न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा को सौंपा जाएगा। अब तक कैबिनेट में प्रधानमंत्री समेत कुल आठ मंत्री हो गए हैं। प्रधानमंत्री कार्की ने कई अहम मंत्रालय अपने पास रखे हैं।

शपथ से पहले एक मंत्री का नाम विवाद के कारण हटाया गया
इससे पहले रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय ने घोषणा की थी कि अंतरिम सरकार में पांच नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि, संगीता कौशल मिश्रा को बाद में उनकी विवादास्पद पृष्ठभूमि के कारण हटा दिया गया। सूत्रों के अनुसार, नेपाल की भ्रष्टाचार विरोधी संस्था, सत्ता के दुरुपयोग की जांच के लिए गठित आयोग (सीआईएए), इनसे जुड़े एक मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Cyberattack: यूरोप के कई हवाई अड्डों पर साइबर हमले का असर दूसरे दिन भी जारी, प्रभवित रहीं विमानन सेवाएं

कार्की ने 12 सितंबर को संभाला था प्रधानमंत्री का पद
73 वर्षीय कार्की 12 सितंबर को प्रधानमंत्री बनी थीं। इससे पहले केपी शर्मा ओली की सरकार भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंध को लेकर जेन-जी के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद गिर गई थी। इसके बाद बने राजनीतिक अनिश्चितता के दौर का अंत कार्की के प्रधानमंत्री बनने से हुआ।

ये भी पढ़ें: Israel: फलस्तीन को मान्यता देने वाले देशों पर भड़के इस्राइली पीएम नेतन्याहू, कहा- यह आतंकवाद के लिए बड़ा इनाम

आम चुनाव तक काम करेगी अंतरिम सरकार
कार्की के पद संभालते ही ऊर्जा, जल संसाधन और भौतिक योजना मंत्री के तौर पर कुलमा घीसिंग, वित्त मंत्री के रूप में रमेश्वर खनल और गृहमंत्री के तौर पर ओम प्रकाश आर्यल को नियुक्त किया था। अंतरिम सरकार आगामी आम चुनाव तक काम करेगी, जो 5 मार्च को होने तय हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed