सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Nepal PM Sushila Karki says govt committed to timely election, News in Hindi

Nepal: प्रधानमंत्री सुशीला कार्की बोलीं- देश में तय समय पर ही होंगे आम चुनाव, जनता से शांति बनाए रखने की अपील

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 29 Sep 2025 05:52 PM IST
सार

Nepal General Election: नेपाल में आगामी आम चुनाव को लेकर अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने कहा कि देश में तय समय पर ही चुनाव होंगे। बता दें कि, ओली सरकार के पतन के बाद वे प्रधानमंत्री बनी हैं। इसके बाद देश में 5 मार्च 2026 को आम चुनाव की तारीख तय हुई है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

विज्ञापन
Nepal PM Sushila Karki says govt committed to timely election, News in Hindi
सुशीला कार्की, अंतरिम प्रधानमंत्री, नेपाल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने सोमवार को कहा कि उनकी अंतरिम सरकार देश में आम चुनाव तय समय पर कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और सरकार का सहयोग करने की अपील की। बता दें कि, 73 वर्षीय सुशीला कार्की ने 12 सितंबर को प्रधानमंत्री पद संभाला था। इससे पहले देश में कई दिनों तक राजनीतिक अस्थिरता बनी रही थी। पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पद से हटाया गया था, क्योंकि उनकी सरकार के खिलाफ युवा वर्ग, खासकर 'जेन-जी' समूह ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए थे। इन प्रदर्शनों में भ्रष्टाचारऔर सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर गुस्सा देखा गया था।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - 'ये उनके मन की बात': इटली की PM मेलोनी की आत्मकथा में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखी प्रस्तावना, जानें क्या कहा
विज्ञापन
विज्ञापन


बड़ा दशैं पर पीएम कार्की का संदेश
नेपाल के सबसे बड़े और प्रमुख हिंदू त्योहार बड़ा दशैं (विजयादशमी) के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि उनकी सरकार समय पर चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'हमारा वादा है कि प्रतिनिधि सभा के चुनाव तय समय पर होंगे। मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी नेपाली भाइयों-बहनों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करती हूं।'

राष्ट्रपति ने भी की अपील
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस मौके पर जनता से शांति बनाए रखने और चुनाव की तैयारी में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए एक स्थायी सरकार और संसद जरूरी है। राष्ट्रपति ने कहा, 'तय समय पर चुनाव हो, हर कोई शांत रहे और सहयोग करे ताकि जनता द्वारा चुनी गई सरकार और संसद बनी रह सके। इससे देश की समस्याओं का समाधान और मौजूदा संकट से जल्दी राहत मिलेगी। मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि वह हम सभी को शक्ति दें।' राष्ट्रपति पौडेल ने देश में शांति, स्थिरता, सुशासन और समृद्धि की भी कामना की।

चुनाव की तारीख तय, नए मतदाताओं के लिए संशोधन
प्रधानमंत्री कार्की और राष्ट्रपति पौडेल की 23 सितंबर को मुलाकात हुई थी, जिसमें समय पर चुनाव कराने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद राष्ट्रपति ने मतदाता पंजीकरण कानून में संशोधन से संबंधित एक अध्यादेश जारी किया। इसके तहत नए मतदाताओं के नाम चुनाव से पहले मतदाता सूची में जोड़े जा सकेंगे। राष्ट्रपति पौडेल ने प्रधानमंत्री कार्की की सिफारिश पर प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया और 5 मार्च 2026 को आम चुनाव की तारीख घोषित कर दी। वर्तमान में नेपाल में कुल 1 करोड़ 81 लाख 68 हजार पात्र मतदाता हैं, जो आगामी आम चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - Israel: हाइफा को ओटोमन शासन से ब्रिटिश नहीं, भारतीय सैनिकों ने कराया था मुक्त, स्कूल में पढ़ाया जाएगा पाठ

नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल
ओली सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए। इन प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद सरकार को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। आखिरकार राजनीतिक संकट गहराने पर राष्ट्रपति पौडेल ने ओली सरकार को बर्खास्त कर दिया और सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed