{"_id":"68c8a1abb021f70e4806b014","slug":"nepal-zen-g-upset-with-this-decision-of-sushila-karki-if-we-can-make-pm-it-wont-take-long-to-remove-them-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nepal: 'पीएम बना सकते हैं तो हटाने में भी देर नहीं लगेगी', सुशीला कार्की के इस फैसले से खफा जेन-जी; दी चेतावनी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nepal: 'पीएम बना सकते हैं तो हटाने में भी देर नहीं लगेगी', सुशीला कार्की के इस फैसले से खफा जेन-जी; दी चेतावनी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू
Published by: शुभम कुमार
Updated Tue, 16 Sep 2025 05:01 AM IST
सार
नेपाल में जेन-जी समूह ने अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के मंत्रिमंडल गठन पर विरोध जताते हुए उन्हें इस्तीफे की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता सुदन गुरुंग के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री ओमप्रकाश अर्याल को नियुक्त किए जाने पर भी नाराजगी जताई। गुरुंग ने कार्की को चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें हटाने में देर नहीं लगेगी।
विज्ञापन
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल में केपी शर्मा ओली की सरकार का तख्तापलट करने वाले जेन-जी अब अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से भी खफा हो गए हैं। उन्होंने मंत्रिमंडल का गठन मनमाने तरीके से करने का आरोप लगाया और कार्की से इस्तीफे की मांग की। ओली सरकार के खिलाफ आंदोलन का प्रमुख चेहरा बने सामाजिक कार्यकर्ता सुदन गुरुंग के नेतृत्व वाले जेन-जी के एक बड़े समूह ने रविवार देर रात तक कार्की के बलुवतार स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
नेपाल की डिजिटल पत्रिका सेतोपाती की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने खासतौर पर ओमप्रकाश अर्याल को गृह मंत्री बनाए जाने का विरोध किया। उनका कहना है कि इतने अहम पद पर किसी बाहरी सूत्रधार को क्यों बैठाया जा रहा। हम फिर सड़कों पर वापस आ गए, तो हमें कोई नहीं रोक सकता।
ये भी पढ़ें:- मौसम: झारखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट; महाराष्ट्र में जलभराव के बाद सेना की मदद; जम्मू-देहरादून में बादल फटा
गुरुंग ने पीएम कार्की को दी चेतावनी
गुरुंग ने अंतरिम प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको प्रधानमंत्री बनाने में हमारा हाथ है और अगर हालात ऐसे ही रहे तो आपको और आपके नेताओं को हटाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। बता दें, 12 सितंबर को सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं।
ये भी पढ़ें:- इंदौर में बेकाबू ट्रक ने मचाया कहर: कुचलीं मासूम जिंदगियां, मातम में डूबे परिजन; बिलखते हुए पहुंचे अस्पताल
नेपाल में हिंसा और तख्त पलट
गौरतलब है कि यह फैसला तब आया, जब देशभर में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़के आंदोलन के चलते ओली को इस्तीफा देना पड़ा और कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता खत्म हुई। कार्की का चयन राष्ट्रपति पौडेल, सेना के शीर्ष अधिकारियों और सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे युवाओं के बीच हुई बैठक के बाद किया गया है। जेन-जी ने मुख्य रूप से भ्रष्टाचार पर रोक, राजनीतिक अव्यवस्था का अंत और भाई-भतीजावाद से छुटकारे की मांग को लेकर पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन किया था।
Trending Videos
नेपाल की डिजिटल पत्रिका सेतोपाती की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने खासतौर पर ओमप्रकाश अर्याल को गृह मंत्री बनाए जाने का विरोध किया। उनका कहना है कि इतने अहम पद पर किसी बाहरी सूत्रधार को क्यों बैठाया जा रहा। हम फिर सड़कों पर वापस आ गए, तो हमें कोई नहीं रोक सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- मौसम: झारखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट; महाराष्ट्र में जलभराव के बाद सेना की मदद; जम्मू-देहरादून में बादल फटा
गुरुंग ने पीएम कार्की को दी चेतावनी
गुरुंग ने अंतरिम प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको प्रधानमंत्री बनाने में हमारा हाथ है और अगर हालात ऐसे ही रहे तो आपको और आपके नेताओं को हटाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। बता दें, 12 सितंबर को सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं।
ये भी पढ़ें:- इंदौर में बेकाबू ट्रक ने मचाया कहर: कुचलीं मासूम जिंदगियां, मातम में डूबे परिजन; बिलखते हुए पहुंचे अस्पताल
नेपाल में हिंसा और तख्त पलट
गौरतलब है कि यह फैसला तब आया, जब देशभर में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़के आंदोलन के चलते ओली को इस्तीफा देना पड़ा और कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता खत्म हुई। कार्की का चयन राष्ट्रपति पौडेल, सेना के शीर्ष अधिकारियों और सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे युवाओं के बीच हुई बैठक के बाद किया गया है। जेन-जी ने मुख्य रूप से भ्रष्टाचार पर रोक, राजनीतिक अव्यवस्था का अंत और भाई-भतीजावाद से छुटकारे की मांग को लेकर पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन किया था।