सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   New Zealand politician Julie Anne Genter cycles to hospital in labour gives birth a baby girl

गजब: लेबर पेन के दौरान साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचीं न्यूजीलैंड की सांसद, दिया बच्ची को जन्म

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वेलिंग्टन Published by: कुमार संभव Updated Sun, 28 Nov 2021 10:02 PM IST
विज्ञापन
सार

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 2018 में जब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, तब भी वह साइकिल से अस्पताल पहुंची थीं।

New Zealand politician Julie Anne Genter cycles to hospital in labour gives birth a baby girl
अपनी बेटी के साथ जूली एनी जेंटर - फोटो : सोशल मीडिया
loader

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड की सांसद जूली एनी जेंटर ने रविवार (28 नवंबर) को ऐसा कारनामा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, जूली एनी जेंटर गर्भवती थीं और रविवार को अचानक उन्हें लेबर पेन होने लगा। ऐसे में वह अपनी साइकिल से अस्पताल पहुंचीं और करीब एक घंटे बाद बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी घटना के बारे में बताया। 

विज्ञापन
Trending Videos


यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, न्यूजीलैंड की सांसद जूली एनी जेंटर ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया। इसे पढ़ने के बाद हर कोई उनकी हिम्मत को सलाम करने लगा। जूली ने लिखा, 'आज सुबह 3:04 बजे हमारे परिवार में एक नए मेहमान का आगमन हुआ। मैंने कभी ऐसी योजना भी नहीं बनाई थी कि मुझे लेबर पेन के दौरान साइकल चलानी पड़ेगी, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन


जेंटर ने लिखी दिल छू लेने वाली बात
जेंटर ने फेसबुक पर लिखा, 'अस्पताल जाने के लिए सुबह दो बजे जब हम घर से निकले तो मुझे ज्यादा दर्द नहीं था। उस वक्त 2-3 मिनट के अंतराल पर दर्द की लहर उठ रही थी, लेकिन कुछ देर बाद दर्द बढ़ने लगा। हालांकि, अब हमारे पास स्वस्थ बच्ची है, जो अपने पिता पर गई है।' 

Green Party MP Julie Anne Genter rides a bicyle to the hospital while in labour, in Wellington, New Zealand, November 28, 2021, in this picture obtained from social media. Mandatory credit JULIE ANNE GENTER / FACEBOOK /via REUTERS

2006 में न्यूजीलैंड आई थीं जेंटर
बता दें कि जेंटर के पास न्यूजीलैंड और अमेरिका दोनों देशों की नागरिकता है। दरअसल, उनका जन्म अमेरिका के मिन्नेसोटा में हुआ था और 2006 में वह न्यूजीलैंड आ गई थीं। गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट के मामलों में जेंटर अपनी पार्टी की प्रवक्ता हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में लिखा है कि उन्हें साइकिल चलाना काफी पसंद है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 2018 में जब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, तब भी वह साइकिल से अस्पताल पहुंची थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed