सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Nobel laureate George Smoot who researched the universe origins at UC Berkeley dies at 80 News In Hindi

George Smoot: नहीं रहे रहस्यों पर शोध करने वाले नोबेल विजेता जॉर्ज स्मूट, 80 साल की उम्र दुनिया को कहा अलविदा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बर्कली Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 01 Oct 2025 01:59 AM IST
सार

अमेरिकी वैज्ञानिक और नोबेल विजेता डॉ जॉर्ज स्मूट का 80 साल की उम्र में पेरिस में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 2006 में उन्होंने ब्रह्मांड की उत्पत्ति से जुड़ी कॉस्मिक माइक्रोवेव रेडिएशन की खोज कर बिग बैंग थ्योरी को वैज्ञानिक आधार दिया था।

विज्ञापन
Nobel laureate George Smoot who researched the universe origins at UC Berkeley dies at 80 News In Hindi
नोबेल पुरस्कार विजेता और ब्रह्मांड की उत्पत्ति पर शोध करने वाले अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ जॉर्ज स्मूट - फोटो : एक्स@BerkeleyPhysics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नोबेल पुरस्कार विजेता और ब्रह्मांड की उत्पत्ति पर शोध करने वाले प्रसिद्ध अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ जॉर्ज स्मूट का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी यूसी बर्कले ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया। उन्होंने बताया कि स्मूट का निधन 18 सितंबर को पेरिस में दिल का दौरा पड़ने से हुआ। बता दें कि स्मूट को 2006 में फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने नासा के वैज्ञानिक जॉन मेथर के साथ मिलकर कॉस्मिक माइक्रोवेव बैकग्राउंड रेडिएशन की खोज की, जिससे यह पुष्टि हुई कि ब्रह्मांड की शुरुआत लगभग 14 अरब साल पहले एक विशाल विस्फोट (बिग बैंग) से हुई थी।

Trending Videos


कैसा रहा बचपन से लेकर अकादमिक तक का सफर?
बता दें कि फ्लोरिडा में जन्मे स्मूट ने एमआईटी से 1970 में पार्टिकल फिजिक्स में पीएचडी की और इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले और लॉरेंस बर्कले नेशनल लैब में अपना वैज्ञानिक करियर शुरू किया। उन्होंने एक टीम का नेतृत्व किया जिसने ब्रह्मांड के शुरुआती दौर का नक्शा तैयार किया। उनकी खोज ने बताया कि कैसे अरबों साल पहले ब्रह्मांड में मामूली तापमान के अंतर से आज के विशाल आकाशगंगाएं बनीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Politics: आम चुनाव की पारदर्शिता पर कटघरे पाकिस्तान, COG चीफ जोनाथन की रिपोर्ट में इमरान के दल PTI का भी जिक्र

विज्ञान के लिए किया बड़ा योगदान
नोबेल पुरस्कार की आधी राशि, लगभग 5 लाख डॉलर, उन्होंने बर्कले सेंटर फॉर कॉस्मोलॉजिकल फिजिक्स की स्थापना के लिए दान कर दी। 2014 में रिटायरमेंट के बाद उन्होंने दुनियाभर की यात्रा की और जलवायु परिवर्तन में गहरी रुचि दिखाई।


इतना ही नहीं स्मूट विज्ञान की दुनिया से बाहर भी लोकप्रिय थे। वह द बिग बैंग थ्योरी टीवी शो में खुद की भूमिका में दो बार नजर आए। साथ ही 'आर यू स्मार्टर देन अ फिफ्थ ग्रेडर?' नामक एक गेम शो में भी जीत हासिल की। इसके अलावा स्मूट पेरिस के खगोल कण और ब्रह्मांड विज्ञान प्रयोगशाला में पढ़ाते थे। संस्था ने उन्हें एक लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर बताया, जिनकी रुचियां विज्ञान से परे भी थीं।

ये भी पढ़ें:- Gaza Peace Plan: ट्रंप की शांति योजना में क्या खास, गाजा को कौन चलाएगा? किसके लिए कितना हितकारी है प्रस्ताव

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed