सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Japan PM Fumio Kishida Warns North Korea For Missile Firing News in Hindi

Korea War Threat : उत्तर कोरिया ने प्रशांत महासागर की ओर दागी मिसाइल, जवाबी कार्रवाई के बीच जापान में अलर्ट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सोल Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Thu, 03 Nov 2022 07:27 AM IST
सार

दक्षिण कोरिया व उत्तर कोरिया के बीच तनाव जंग की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। उत्तर कोरिया के सैन्य शासक किम जोंग उन के आदेश पर बुधवार को दक्षिण कोरिया के विवादित समुद्री क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने से कोरिया प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है।

विज्ञापन
Japan PM Fumio Kishida Warns North Korea For Missile Firing News in Hindi
कोरिया प्रायद्वीप में तनाव और बढ़ा - फोटो : Agency (File Photo)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन में जारी जांग के बीच अब कोरिया प्रायद्वीप में जंग का खतरा मंडराने लगा है। उत्त्तर कोरिया ने एक मिसाइल जापान के ऊपर से प्रशांत महासागर की ओर दागी। कल उसने दक्षिण कोरिया के विवादित क्षेत्र में कई मिसाइलें दागी थीं। इसके बाद दक्षिण कोरिया ने भी जवाबी मिसाइलें दागीं। इसे देखते हुए जापान में अलर्ट जारी किया गया है। 

Trending Videos


दक्षिण कोरिया व उत्तर कोरिया के बीच तनाव जंग की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। उत्तर कोरिया के सैन्य शासक किम जोंग उन के आदेश पर बुधवार को दक्षिण कोरिया के विवादित समुद्री क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने से कोरिया प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल जापान के ऊपर से होते हुए प्रशांत महासागर की ओर बढ़ी। इसे देखते हुए जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के कार्यालय ने आपातकालीन अलर्ट जारी किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन


जापान में नागरिकों को बंकरों में छिपने का निर्देश
उत्तर कोरिया द्वारा लगातार मिसाइलें दागे जाने के बाद जापान ने अपने कुछ इलाकों में नागरिकों को बंकरों में छिपने का निर्देश दिया है। जापान सरकार ने 'जे वॉर्निंग' जारी की है। यह चेतावनी गंभीर हालातों में जारी की जाती है। 

23 मिसाइलों के जवाब में दक्षिण कोरिया ने दागीं तीन मिसाइलें 
बुधवार को उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर 23 मिसाइलें दागी थीं। एक मिसाइल दक्षिण कोरियाई के समुद्री क्षेत्र के समीप गिरी थी। इसके जवाब में दक्षिण कोरिया ने भी अपने लड़ाकू विमानों से तीन मिसाइलें उत्तर कोरिया की ओर दागी थीं। 

दक्षिण कोरिया ने लड़ाकू विमानों से दिया जवाब
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-योल ने कहा कि उत्तर कोरिया को इस हिमाकत की कीमत चुकानी होगी। दोनों देशों का विभाजन 1945 में शुरू हुआ था, उसके बाद पहली बार विवादित क्षेत्र में मिसाइल दागी गई। उत्तर कोरिया ने पहली बार एक ही दिन में इतनी मिसाइलें दागी हैं। दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने भी हवा से जमीन पर वार करने वाली मिसाइलें दागीं। इनमें अमेरिका से मिलीं मिसाइलें शामिल हैं, जो 360 किलो विस्फोटक सहित 270 किमी दूर तक वार कर सकती हैं। 

उत्तर कोरिया ने कहा- यह 'विजिलैंट स्टॉर्म ऑपरेशन' का जवाब
उत्तर कोरिया की सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल कमेटी में सचिव पाक जोंग चोंग ने कहा कि ये मिसाइलें दक्षिण कोरिया व उसके मित्र देशों के सैन्य अभ्यास का जवाब हैं। अभ्यास और उसमें शामिल लड़ाकू विमानों का लक्ष्य उत्तर कोरिया था। इसका नाम 90 के दशक में इराक में अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ से प्रभावित होकर ‘विजिलैंट स्टॉर्म’ रखा गया था। 

अमेरिका ने किया 'विजिलैंट स्टॉर्म' का बचाव 
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा की है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री पार्क जिन से फोन पर बातचीत में इसे सैन्य उकसावे की गंभीर कार्रवाई बताया। इससे पहले मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा था कि विजिलैंट स्टॉर्म ऑपरेशन पूरी तरह रक्षात्मक अभ्यास था। इसमें उत्तर कोरिया के प्रति कोई शत्रुता नहीं थी। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed