{"_id":"67999c64cb97804e6207f13a","slug":"north-korea-is-increasing-nuclear-power-kim-jong-visits-production-base-amid-tension-with-america-2025-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"North Korea: परमाणु ताकत बढ़ा रहा उत्तर कोरिया; अमेरिका से तनाव के बीच किम जोंग ने किया उत्पादन बेस का दौरा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
North Korea: परमाणु ताकत बढ़ा रहा उत्तर कोरिया; अमेरिका से तनाव के बीच किम जोंग ने किया उत्पादन बेस का दौरा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सियोल
Published by: बशु जैन
Updated Wed, 29 Jan 2025 08:41 AM IST
सार
उत्तर कोरिया अपनी परमाणु ताकत बढ़ा रहा है। उत्तर कोरिया के तानशाह किम जोंग ने उत्पादन बेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देश की परमाणु क्षमता को मजबूत करने का आह्वान किया। अमेरिका से तनाव के बीच उत्तर कोरिया अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए काम रहा है। किम ने परमाणु हथियार उत्पादन के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिकों और अन्य कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की।
विज्ञापन
किम जोंग उन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर कोरिया अपनी परमाणु ताकत बढ़ा रहा है। उत्तर कोरिया के तानशाह किम जोंग ने उत्पादन बेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देश की परमाणु क्षमता को मजबूत करने का आह्वान किया। किम के दौरे से साफ है कि अमेरिका से तनाव के बीच उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों का विस्तार कर रहा है।
Trending Videos
कोरियन न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम ने परमाणु सामग्री उत्पादन बेस और परमाणु हथियार संस्थान का दौरा किया। हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया कि ये संस्थान कहां है? मगर तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि वे यूरेनियम-संवर्धन केंद्र गए थे। अपने दौरे पर किम ने परमाणु हथियार उत्पादन के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिकों और अन्य कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। साथ ही हथियार-ग्रेड परमाणु सामग्री के उत्पादन की योजना को पूरा करने और देश के परमाणु कवच को मजबूत करने में युगांतकारी सफलताएं प्राप्त करने की आवश्यकता बताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रूज मिसाइल का किया गया परीक्षण
इससे पहले रविवार को उत्तर कोरिया ने एक क्रूज मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया। इस साल में यह उनका तीसरा हथियार प्रदर्शन है। उत्तर कोरिया के इस कदम से यह पता चलता है कि वह अपने हथियार परीक्षणों और अमेरिका के खिलाफ अपने टकराव के रुख को फिलहाल बरकरार रखने वाला है।
ट्रंप ने किम जोंग को बताया चालाक व्यक्ति
उत्तर कोरिया अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास को एक आक्रमक रिहर्सल के तौर पर देखता है। बता दें कि हाल के वर्षों में उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम के जवाब में अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपने सैन्य अभ्यास का विस्तार किया है। अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को चालाक व्यक्ति कहा था। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे किम जोंग से मिलेंगे तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया था। सोमवार को ट्रंप ने उत्तर कोरिया एक परमाणु शक्ति बताया।