{"_id":"613ab9ec9ac567262c594018","slug":"north-korea-kim-jong-also-participated-in-the-foundation-day-parade-held-at-midnight","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तर कोरिया : आधी रात को हुई स्थापना दिवस परेड में किम जोंग भी हुए शामिल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
उत्तर कोरिया : आधी रात को हुई स्थापना दिवस परेड में किम जोंग भी हुए शामिल
एजेंसी, प्योंगयांग
Published by: Kuldeep Singh
Updated Fri, 10 Sep 2021 07:20 AM IST
सार
हर साल आयोजित की जाने वाली इस ‘पैरामिलिट्री एंड पब्लिक सिक्योरिटी’ परेड में किम जोंग उन की मौजूदगी में फाइटर जेट्स ने करतब दिखाये। डॉग स्क्वॉड भी परेड का हिस्सा बना।
विज्ञापन
किम जोंग उन
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर कोरिया में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात स्थापना दिवस परेड हुई। तानाशाह किम जोंग भी इसमें शामिल हुए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हर साल आयोजित की जाने वाली इस परेड को ‘पैरामिलिट्री एंड पब्लिक सिक्योरिटी’ परेड कहा जाता है।
Trending Videos
किसी कार्यक्रम में काफी देर बाद दिखे किम जोंग उन
राजधानी में किम की मौजूदगी में फाइटर जेट्स करतब दिखाते नजर आए। काफी समय के बाद किसी कार्यक्रम में दिखे किम एक बालकनी से लोगों का अभिवादन कर रहे थे। सैनिकों ने मार्च पास्ट किया। डॉग स्क्वॉड भी परेड का हिस्सा बना।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो साल पहले तक इस परेड में भारी और खतरनाक हथियार देखे जाते रहे, लेकिन पिछले और इस साल ऐसा नहीं हुआ। इस साल की यह तीसरी परेड थी। सरकारी टीवी चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण हुआ। बृहस्पतिवार को निकाली गई परेड स्थापना दिवस की 73वीं परेड थी।