{"_id":"61083ecce5ce094eae1f1208","slug":"north-korea-leader-kim-jongs-sister-kim-yo-jong-rages-on-us-and-south-korea-maneuvers","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तर कोरिया: अमेरिका और द. कोरिया के साझा युद्धाभ्यास करने पर किम जोंग की बहन किम यो-जोंग भड़कीं","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
उत्तर कोरिया: अमेरिका और द. कोरिया के साझा युद्धाभ्यास करने पर किम जोंग की बहन किम यो-जोंग भड़कीं
एजेंसी, प्योंगयांग
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 03 Aug 2021 12:21 AM IST
सार
- यदि अगस्त में यह युद्धाभ्यास हुआ तो कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ेगा तनाव
- किम जोंग ने भी कहा, इससे दोनों पड़ोसियों के बीच विश्वास बहाली की कोशिशों को लगेगा झटका
विज्ञापन
किम यो जोंग
- फोटो : File
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेना के बीच युद्धाभ्यास पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग भड़क उठी हैं। उन्होंने चेताया है कि इस युद्धाभ्यास से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ेगा। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने भी कहा है कि इससे दोनों पड़ोसियों के बीच विश्वास बहाली की कोशिशों को झटका लगेगा।
Trending Videos
कहा- यदि अगस्त में यह युद्धाभ्यास हुआ तो कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ेगा तनाव
दक्षिण कोरिया के साथ विदेशी संबंधों को देख रही किम यो जोंग ने कहा, ‘कुछ दिन से मैं यह अप्रिय खबर सुन रही हूं कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आगे बढ़ सकता है।’ उत्तर कोरियाई शासक की बहन ने कहा कि इससे दोनों कोरिया के बीच तनाव फिर से भड़केगा और बेहतर संबंधों की संभावना कम होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, हमारी सरकार और सेना इस बारे में करीब से नजर रखेगी कि दक्षिण कोरिया अगस्त में शत्रुतापूर्ण अभ्यास करता है या फिर कोई और बड़ा निर्णय करता है। उत्तर कोरिया चाहता है कि इस युद्धाभ्यास को टाला जाए ताकि वार्ता का रास्ता बन सके।
रिश्तों में सुधार चाहते हैं : दक्षिण कोरिया
किम जोंग की बहन के बयान के बाद दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह प्रतिद्वंद्वी उत्तर कोरिया के साथ रिश्तों में सुधार और बातचीत शुरू करने की कोशिशें जारी रखेगा। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि अभ्यास का सटीक समय और अन्य विवरणों को अभी तय नहीं किया गया है और इनका निर्धारण अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। एकीकरण मंत्रालय की प्रवक्ता ली जोंग जू ने कहा कि सियोल उत्तर कोरिया के साथ बातचीत चाहता है लेकिन उसे इसके लिए कोई जल्दबाजी नहीं है।