{"_id":"6053a5e6231b1047645ad5a5","slug":"north-korea-rejected-the-proposal-to-talk-with-america","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तर कोरिया ने अमेरिका से वार्ता करने वाले प्रस्ताव को ठुकराया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
उत्तर कोरिया ने अमेरिका से वार्ता करने वाले प्रस्ताव को ठुकराया
एजेंसी, सियोल
Published by: Kuldeep Singh
Updated Fri, 19 Mar 2021 12:41 AM IST
विज्ञापन
उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन
- फोटो : PTI
विज्ञापन
उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका की तरफ से वार्ता की पेशकश को तब तक नजरअंदाज करता रहेगा जब कि कि वह हमारे देश के प्रति शत्रुतापूर्ण नीतियों को खत्म नहीं करता है। उत्तर कोरिया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वाशिंगटन ने कहा था कि उसने प्योंगयांग से विभिन्न माध्यमों से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन बदले में कोई जवाब नहीं मिला।
Trending Videos
उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री चो सोन हुई की ओर से यह बयान दक्षिण कोरिया और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों और रक्षा प्रमुखों के बीच सियोल में होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले आया है। यह संयुक्त बैठक उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए पांच वर्षों में पहली बार होने जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सरकारी मीडिया के हवाले से कहा, हमें ऐसा नहीं लगता है कि अमेरिका के टालने वाले रवैये पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत है। हम अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। इसलिए हम भविष्य में भी अमेरिका की तरफ से बातचीत के लिए होने वाली किसी भी कोशिश को नजरअंदाज करेंगे।