सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Owaisi demanded to put Pakistan in the gray list, said - the neighboring country is the center of Takfiriism

Owaisi: ओवैसी ने की पाकिस्तान को ग्रे सूची में डालने की मांग, कहा- तकफीरीवाद का केंद्र है पड़ोसी मुल्क

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अल्जीयर्स Published by: बशु जैन Updated Sun, 01 Jun 2025 10:16 AM IST
सार

अल्जीरिया में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि  इस्लाम किसी भी व्यक्ति की हत्या की अनुमति नहीं देता है और दुर्भाग्य से यही आतंकी संगठनों विचारधारा है।

विज्ञापन
Owaisi demanded to put Pakistan in the gray list, said - the neighboring country is the center of Takfiriism
असदुद्दीन ओवैसी, सांसद, एआईएमआईएम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान को बेनकाब करने विदेश गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अल्जीरिया में पड़ोसी मुल्क पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तकफीरीवाद का केंद्र है।
Trending Videos


अल्जीरिया में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों और दाएश और अल-कायदा के बीच विचारधारा में कोई अंतर नहीं है। उनका मानना है कि उन्हें धार्मिक स्वीकृति प्राप्त है, जो पूरी तरह से गलत है। इस्लाम किसी भी व्यक्ति की हत्या की अनुमति नहीं देता है और दुर्भाग्य से यही उनकी विचारधारा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ओवैसी ने कहा कि आतंकवाद दो चीजों पर जीवित रहता है एक विचारधारा और दूसरा पैसा। विचारधारा, आप अच्छी तरह जानते हैं, आपने काला दशक देखा है, यहां तक कि दक्षिण अल्जीरिया में अभी भी कुछ समस्याएं हैं। उस बिंदु पर हम एक साथ हैं। एक बार जब आप पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट (FATF की) में वापस लाएंगे, तो हम आतंकवाद में कमी देखेंगे। हम हत्याओं में कमी देखेंगे। हमारे पास 2018 का अनुभव है जब अल्जीरिया और अन्य देशों ने भारत की मदद की थी। 

ये भी पढ़ें: वैश्विक संघर्ष के बीच ब्रिटेन ने रक्षा समीक्षा में दी चेतावनी, रूस को बताया खतरा; चीन को लेकर भी चेताया

उन्होंने कहा कि जकीउर रहमान लखवी नाम का एक आतंकवादी था। दुनिया का कोई भी देश ऐसे आतंकवादी को अनुमति नहीं देगा जो आतंकवाद के आरोप का सामना कर रहा हो। वह जेल में रहते हुए ही एक बेटे का पिता बन गया। पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट (FATF की) में डाले जाने के तुरंत बाद ही मुकदमा आगे बढ़ गया। यह केवल दक्षिण एशिया का सवाल नहीं है। हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। क्या होगा? क्या आप चाहते हैं कि यह सारा नरसंहार दक्षिण एशिया के विभिन्न हिस्सों में फैल जाए? नहीं। आतंकवाद के मुख्य प्रायोजक पाकिस्तान पर नियंत्रण करना विश्व शांति के हित में है। इसे FATF की ग्रे सूची में वापस लाना होगा।

ओवैसी ने कहा कि भारत और अल्जीरिया ने नवंबर 2024 में एक रक्षा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मुझे यकीन है कि इससे समझ बढ़ेगी और हमारे रिश्ते मजबूत होंगे। उम्मीद है कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत जल्द अल्जीरिया आएंगे। उम्मीद है कि अल्जीरिया के राष्ट्रपति भारत आएंगे। यह सही दिशा में एक बहुत अच्छा कदम होगा।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने स्वीकारी ड्रग्स लेने की बात, मीडिया रिपोर्ट्स के दावे पर भड़के, दी सफाई

पाकिस्तान में 52 ओसामा बिन लादेन: पांडा
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी परमाणु शक्ति का इस्तेमाल अपने आतंकवादी प्रशिक्षण, वित्तपोषण और हथियार कार्यक्रम को छिपाने के लिए किया है। जब मैं कहता हूं कि वे आतंकवादियों के साथ खुलेआम ऐसा कर रहे हैं, तो यह सिर्फ मैं नहीं कह रहा हूं। आप इसे इंटरनेट पर देख सकते हैं। हर कोई जानता है कि पाकिस्तान ने अतीत में कई बार ऐसा किया है। ओसामा बिन लादेन को याद करें, वे सालों तक झूठ बोलते रहे, जब तक कि अमेरिकियों ने हस्तक्षेप करके उसे मार नहीं डाला। वे वही कर रहे हैं, सिवाय इसके कि 52 ओसामा बिन लादेन हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कई आतंकवादी संगठनों और व्यक्तियों को प्रतिबंधित और प्रतिबंधित किया है, उनमें से 52 आतंकवादी संगठन और आतंकवादी आज पाकिस्तान में खुलेआम काम कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed