सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   pakistan general election imran khan and shah mahmud qureshi get bail in 9th may case

Pakistan: चुनावी नतीजों के बीच इमरान खान को 12 मामलों में जमानत, शाह महमूद कुरैशी को 13 केसों में मिली राहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: श्वेता महतो Updated Sat, 10 Feb 2024 02:59 PM IST
सार

इमरान खान को जमानत ऐसे समय में मिली है जब देश में चुनावी नतीजों की घोषणा हो रही है। गुरुवार को हुए चुनावों की गिनती जारी है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन पीटीआई के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों से पीछे चल रही है।

विज्ञापन
pakistan general election imran khan and shah mahmud qureshi get bail in 9th may case
शाह महमूद कुरैशी, इमरान खान - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रावलपिंडी की आतंकवाद विरोधी अदालत (एटीसी) ने नौ मई से जुड़े दंगों के 12 मामलों में जमानत दे दी है। उनके अलावा पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी 13 मामलों में जमानत दे दी गई है। 
Trending Videos


इमरान खान और शाह महमूद कुरेशी को जमानत
इमरान खान को सीएचक्यू और आर्मी म्यूजियम हमले के 12 मामलों में 0.1 मिलियन पाकिस्तानी रुपये जमानती बॉन्ड के साथ जमानत दे दी गई है। एटीसी के न्यायाधीश मलिक इजाज आसिफ ने जमानत दी है। अदालत ने बताया कि इमरान खान को हिरासत में रखने का कोई मतलब नहीं था, क्योंकि नौ मई के सभी आरोपियों को जमानत दे दी गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इमरान और कुरैशी को छह फरवरी को दोषी ठहराया गया था। दोनों को अदालत के समक्ष पेश किया गया। इमरान खान ने बताया कि उन्हें नौ मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के परिसर से अन्यायपूर्वक गिरफ्तार किया गया था। भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी होने के बाद नौ मई को देशभर में भड़के दंगों से संबंधित कई मामलों में इमरान पर मामला दर्ज किया गया था। 

चुनावी नतीजों के बीच इमरान खान को मिली जमानत
इमरान खान को जमानत ऐसे समय में मिली है जब पाकिस्तान में चुनावी नतीजों की घोषणा हो रही है। गुरुवार को हुए चुनावों की गिनती जारी है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन पीटीआई के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों से पीछे चल रही है। 

आम चुनावों की नतीजों की घोषणा में देरी को लेकर आलोचनाओं के बीच इमरान खान ने शनिवार को अपना विजय भाषण जारी किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल) सुप्रीमो नवाज शरीफ की लंदन योजना मतदान के दिन विफल हो गई। इसी के साथ उन्होंने अपनी सहयोगी पार्टियों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (पाकिस्तान) के साथ सरकार बनाने के अपने इरादों की भी घोषणा की। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed