{"_id":"63e3fdbe4cef485dde0b01f0","slug":"pakistan-security-forces-gunned-down-12-ttp-militants-in-khyber-pakhtunkhwa-province-2023-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पेशावर मस्जिद हमले के बाद पाक सुरक्षा बलों की कार्रवाई, टीटीपी के 12 आतंकवादी ढेर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: पेशावर मस्जिद हमले के बाद पाक सुरक्षा बलों की कार्रवाई, टीटीपी के 12 आतंकवादी ढेर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पेशावर
Published by: गुलाम अहमद
Updated Thu, 09 Feb 2023 01:23 AM IST
सार
आतंकवाद निरोधक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले में कार्रवाई के दौरान आतंकवादियों के वाहन को निशाना बनाया गया। टीटीपी के आतंकवादी निकटवर्ती टांक जिले की ओर भाग रहे थे। इस दौरान हुई गोलीबारी में 12 आतंकवादी मारे गए।
विज्ञापन
TTP Militants Killed
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने आतंकी हमलों में वृद्धि के बाद प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी पाक सुरक्षा बलों ने बुधवार को देश के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 12 आतंकवादियों को मार गिराया।
Trending Videos
आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले में कार्रवाई के दौरान आतंकवादियों के वाहन को निशाना बनाया गया। टीटीपी के अजहरुद्दीन समूह के आतंकवादियों को सीटीडी टीम द्वारा तब रोका गया, जब वे निकटवर्ती टांक जिले की ओर भाग रहे थे और बाद में हुई गोलीबारी में 12 आतंकवादी मारे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और अफगान मुद्रा बरामद
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और अफगान मुद्रा बरामद की गई। उन्होंने बताया कि टीटीपी जैसे आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के सरकार के हालिया फैसले के बीच यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई।
गौरतलब है कि बीते महीने 30 जनवरी को पेशावर मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 200 से अधिक घायल हुए थे। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पुलिस लाइन में स्थित मस्जिद में हुए इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी। पेशावर आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। पाकिस्तान के मंत्रियों ने संसद में कबूल किया था कि आतंकवादियों को पालना बड़ी भूल थी।