Pakistan: मिसाइलों से डरकर बंकर में जा छिपे थे पाकिस्तानी सेना प्रमुख; नूर खान एयरबेस पर हमले के बाद था ये आलम
एजेंसी\ब्यूरो, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: शिव शुक्ला
Updated Tue, 13 May 2025 06:27 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत के हमले से मची तबाही से पाकिस्तानी सेना का शीर्ष नेतृत्व भी मनोवैज्ञानिक दबाव में आ गया। खौफ का अंदाजा इसी से लगता है कि खतरे को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने मुनीर के बैठने के लिए रावलपिंडी के बजाय दूसरा ठिकाना तलाशना शुरू कर दिया है। नूर खान बेस इस्लामाबाद से सिर्फ दस किमी की दूरी पर है।

सेना ने निकाली मुनीर की हेकड़ी।
- फोटो : अमर उजाला
