सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistani Army Chief Asim Munir hid in a bunker fearing Indian missiles

Pakistan: मिसाइलों से डरकर बंकर में जा छिपे थे पाकिस्तानी सेना प्रमुख; नूर खान एयरबेस पर हमले के बाद था ये आलम

एजेंसी\ब्यूरो, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: शिव शुक्ला Updated Tue, 13 May 2025 06:27 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत के हमले से मची तबाही से पाकिस्तानी सेना का शीर्ष नेतृत्व भी मनोवैज्ञानिक दबाव में आ गया। खौफ का अंदाजा इसी से लगता है कि खतरे को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने मुनीर के बैठने के लिए रावलपिंडी के बजाय दूसरा ठिकाना तलाशना शुरू कर दिया है। नूर खान बेस इस्लामाबाद से सिर्फ दस किमी की दूरी पर है।

Pakistani Army Chief Asim Munir  hid in a bunker fearing Indian missiles
सेना ने निकाली मुनीर की हेकड़ी। - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

भारतीय सेना की मिसाइलों से न सिर्फ आतंकी खौफ में थे, पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी डरकर छिप गए। रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर हमले के बाद मुनीर इतना घबरा गए कि जान बचाने के लिए करीब तीन घंटे तक बंकर में छिपे रहे। उन्हें बाद में सुरक्षित घर में पहुंचाया गया। कई दिन बाद सोमवार को मुनीर सार्वजनिक रूप से दिखे।

Trending Videos

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जबरदस्त सैन्य संघर्ष में भारत की ओर से आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के बाद पाकिस्तान ने कुछ ड्रोन छोड़े, जिन्हें भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया। इसके बाद, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयरबेस निशाने पर लिए। जब भारत की एक मिसाइल रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर जा गिरी, तो सेना प्रमुख मुनीर के पसीने छूट गए। मुनीर तुरंत बंकर में जाकर छिप गए। रिपोर्ट के मुताबिक, संघर्ष विराम घोषित होने के काफी देर बाद तक मुनीर बंकर में ही छिपे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

मुनीर के लिए नया ठिकाना तलाश रही पाकिस्तानी सेना
सूत्रों ने कहा, भारत के हमले से मची तबाही से पाकिस्तानी सेना का शीर्ष नेतृत्व भी मनोवैज्ञानिक दबाव में आ गया। खौफ का अंदाजा इसी से लगता है कि खतरे को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने मुनीर के बैठने के लिए रावलपिंडी के बजाय दूसरा ठिकाना तलाशना शुरू कर दिया है। नूर खान बेस इस्लामाबाद से सिर्फ दस किमी की दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का सेना को सैल्यूट: 'सेना ने पाक को धूल चटाई, मेड इन इंडिया हथियारों ने खुद को साबित किया'

पाकिस्तान ने माना, एयरबेस को हुआ भारी नुकसान
पाकिस्तान के अधिकारियों माना है कि शनिवार को भारत ने ड्रोन व मिसाइलों से उसके कई एयरबेस और सैन्य बुनियादी ढांचों पर हमला किया, जिससे काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने कहा कि भारत ने शनिवार तड़के मिसाइल से पंजाब के रहीम यार खान जिले में शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एयरबेस) को निशाना बनाया। इससें एयरबेस के बुनियादी ढांचे को बहुत नुकसान पहुंचा है, जिसमें यूएई के राष्ट्रपति और उनके परिवार की ओर से इस्तेमाल किया जाने वाला रॉयल लाउंज भी शामिल है। रहीम यार खान के उपायुक्त खुर्रम जावेद ने दावा किया कि भारत ने हवाईअड्डे को मिसाइल के साथ ड्रोन से भी निशाना बनाया।

इसे भी पढ़ें- India's New Policy on Pakistan: भारत ने इस तरह खींच दी नई लकीर, पीएम मोदी बोले-न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed