सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Peter navarro again critical remarks against India david us goldwyn called fringe diplomat

US: पीटर नवारो ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर; अमेरिकी विशेषज्ञों ने ही दिखा दिया आईना, समझ पर उठाए सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 10 Sep 2025 12:02 PM IST
सार

डेविड गोल्डविन ने कहा कि 'पीटर नवारो राजयनयिकों के नाम पर एक धब्बा हैं। वह सिर्फ एक सलाहकार हैं और उनके पास कैबिनेट पद भी नहीं है। उन्हें उन चीजों पर बोलने की इजाजत दी जा रही है, जिनकी नवारो को समझ भी नहीं है।'

विज्ञापन
Peter navarro again critical remarks against India david us goldwyn called fringe diplomat
पीटर नवारो, डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। पीटर नवारो ने कहा है कि अमेरिका को भारत के साथ 'अनुचित व्यापार' करने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन भारत जरूर अमेरिकी बाजारों तक पहुंच बनाने के लिए बेचैन है। पिछले कुछ हफ्तों में, पीटर नवारो ने भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी की है। नवारो ने भारत पर रूस का तेल कम कीमत पर खरीदकर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है। 
Trending Videos

पीटर नवारो ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर
पीटर नवारो ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'अमेरिका को भारत के साथ अनुचित व्यापार करने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन भारत को अमेरिकी बाज़ारों तक पहुंच की सख्त जरूरत है और वह अमेरिकी नौकरियां छीनता रहेगा।' नवारो ने एक बार फिर भारत पर रूस-यूक्रेन युद्ध को वित्तपोषित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 'भारत रूस के यूक्रेन युद्ध को ईंधन देता है। भारत संरक्षणवादी है और उसके टैरिफ आसमान छू रहे हैं। अमेरिका का भारत के साथ भारी व्यापार घाटा है।' पीटर नवारो की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब भारत और अमेरिका के संबंध एक बार फिर से पटरी पर आते दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की है और पीएम मोदी ने भी दोनों देशों के संबंधों को खास बताया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिकी विशेषज्ञों ने ही दिखाया आईना
पीटर नवारो को अमेरिकी विशेषज्ञों ने ही आईना दिखाया है। अमेरिका के ऊर्जा और भूराजनीतिक विशेषज्ञ डेविड गोल्डविन ने कहा है कि पीटर नवारो एक कम समझ वाले राजनयिक हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में गोल्डविन ने कहा कि 'पीटर नवारो को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। उनकी जानकारी सीमित है और अगर राष्ट्रपति उनसे सलाह लेते हैं तो इसका मतलब है कि उनकी जानकारी भी सीमित ही होगी। मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है और अगर हम टीवी पर पीटर नवारो को देखना बंद कर दें तो मुझे लगता है कि हम सही रास्ते पर हैं।'

ये भी पढ़ें- Report: 'ट्रंप ने यूरोपीय संघ से भारत-चीन पर 100% टैरिफ लगाने की अपील की', अमेरिका के नरम रुख के बीच बड़ा दावा

डेविड गोल्डविन ने कहा कि 'पीटर नवारो राजयनयिकों के नाम पर एक धब्बा हैं। वह सिर्फ एक सलाहकार हैं और उनके पास कैबिनेट पद भी नहीं है। उन्हें उन चीजों पर बोलने की इजाजत दी जा रही है, जिनकी नवारो को समझ भी नहीं है।' गोल्डविन ने भारत के लिए ट्रंप सरकार की नीति को पाखंड करार दिया।  

'भारत को झुकाया नहीं जा सकता'
डेविड गोल्डविन ने ये भी कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से ट्रंप को ये सीख जरूर मिल गई होगी कि तेल के मुद्दे पर भारत को नहीं झुकाया जा सकता। पहले ट्रंप को लगता था कि वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन भारत कमजोर नहीं है। ट्रंप ने भारतीय इतिहास को गलत समझ लिया। 




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed