सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   PM Modi, Prez Putin among 20 world leaders to attend SCO summit: China

SCO Summit: चीन ने कहा- एससीओ के इतिहास का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन होगा, PM मोदी समेत 20 विश्व नेता होंगे शामिल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग। Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 22 Aug 2025 06:27 PM IST
सार

SCO Summit: चीन के तियानजिन में 31 अगस्त से एक सितंबर तक होने वाला शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन संगठन का अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 20 देशों के नेता भाग लेंगे। सम्मेलन में रूस, तुर्किये, मलयेशिया, पाकिस्तान, नेपाल जैसे देशों के नेता और संयुक्त राष्ट्र सहित 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।  

विज्ञापन
PM Modi, Prez Putin among 20 world leaders to attend SCO summit: China
शी जिनपिंग, नरेंद्र मोदी - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने के अंत में होने वाला शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन संगठन के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इस बैठक में 20 देशों के नेता भाग लेंगे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। यह शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से एक सितंबर के बीच चीन के तियानजिन शहर में होगा। 
Trending Videos


एससीओ शिखर सम्मेलन में कौन-कौन नेता शामिल होंगे
पांचवीं बार इस दस सदस्यीय समूह की मेजबानी चीन करेगा। सहायक विदेश मंत्री लियू बिन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एससीओ के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। लियू ने कहा कि इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी व कई अन्य वैश्विक नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबावो सुबिआंतो, मलयेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह जैसे प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के पास रॉकेट हमला, कोई हताहत नहीं; सुरक्षा बलों ने बरामद किए लॉन्चर

10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी भी होंगे शामिल
उपमहाद्वीप से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। लियू ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और एससीओ महासचिव नुरलान यरमेकबायेव सहित 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इस वजह से यह आयोजन एससीओ के इतिहास का सबसे बड़ा बन जाएगा।

सम्मेलन के बाद परेड देखने के लिए रुकेंगे विदेशी नेता
इस साल चीन एससीओ की अध्यक्षताकर रहा है। एससीओ के 10 सदस्य देश रूस, भारत, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, बेलारूस और चीन हैं। इस विस्तारित एससीओ प्लस सम्मेलन को चीन के वैश्विक प्रभाव को दिखाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। ज्यादातर नेता इस दो दिवसीय सम्मेलन के बाद भी कुछ समय रुकेंगे, ताकि तीन सितंबर को बीजिंग में होने वाली चीन की सबसे बड़ी सैन्य परेड को देख सकें। यह परेड जापानी आक्रमण और फासीवाद विरोधी युद्ध में जीत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होगी। चीन इस परेड में चौथी पीढ़ी के टैंक और लड़ाकू विमान, ड्रोन आधारित खुफिया और सुरक्षा उपकरण और आधुनिक मिसाइलों का प्रदर्शन करेगा, जिनमें हाइपरसोनिक मिसाइलें भी शामिल हैं। यह जानकारी चीन के सरकारी मीडिया ने दी है। 

ये भी पढ़ें:  डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन के घर FBI ने मारा छापा, अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ उठाई थी आवाज

लियू ने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग एससीओ के सदस्य देशों के प्रमुखों की परिषद की 25वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही वह एससीओ प्लस बैठक का भी संचालन करेंगे और मुख्य भाषण देंगे। शी जिनपिंग सम्मेलन में आए नेताओं के लिए स्वागत भोज और द्विपक्षीय बैठकें भी आयोजित करेंगे। लियू ने कहा कि यह सम्मेलन इस साल चीन की सबसे अहम कूटनीतिक और घरेलू मेजबानी वाले आयोजनों में से एक होगा।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed