{"_id":"604698d18c6f92443735e285","slug":"pope-franciss-historic-iraq-tour-ends-farewell-to-baghdad-airport","type":"story","status":"publish","title_hn":"पोप फ्रांसिस का ऐतिहासिक इराक दौरा समाप्त, बगदाद हवाईअड्डे पर दी जाएगी विदाई","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
पोप फ्रांसिस का ऐतिहासिक इराक दौरा समाप्त, बगदाद हवाईअड्डे पर दी जाएगी विदाई
एजेंसी, बगदाद
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 09 Mar 2021 03:06 AM IST
विज्ञापन
इराक में पोप फ्रांसिस
- फोटो : PTI
विज्ञापन
पोप फ्रांसिस के इराक के ऐतिहासिक दौरे का सोमवार को समापन हुआ। बगदाद हवाईअड्डे पर पोप और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को विदाई दी जाएगी और वहां से वे रोम रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय दौरे पर इराक आए पोप ने इस दौरान पांच प्रांतों का दौरा किया।
Trending Videos
उन्होंने इराक के लोगों से विविधता को अपनाने का अनुरोध किया। दक्षिण के नजफ में उन्होंने शिया समुदाय के प्रभावशाली धार्मिक नेता आयातुल्ला अली अल सिस्तानी से मुलाकात की और उत्तर के निनेवेह में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से पीड़ित ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोप जहां-जहां गए, वहां उनकी झलक पाने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। एक स्टेडियम में करीब दस हजार लोग एकत्रित हुए जिससे कोरोना वायरस संबंधी चिंताएं बढ़ गईं।