सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   President Donald Trump unveils 'FIFA Pass' to help World Cup travellers get their visas faster

FIFA World Cup: फुटबाल विश्व कप देखने वालों अमेरिका जाने में होगी आसानी, ट्रंप ने 'फीफा पास' का किया अनवारण

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 18 Nov 2025 07:56 AM IST
सार

FIFA World Cup 2026: अगले साल अमेरिका में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए ट्रंप प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारी की जा रही है। इस कड़ी में राष्ट्रपति ट्रंप ने 'फीफा पास' भी जारी किया है। फीफा पास में सिर्फ इतना अलग होगा कि टिकटधारकों को कतार में ऊपर रखा जाएगा, लेकिन सुरक्षा जांच सामान्य तरह ही होगी।

विज्ञापन
President Donald Trump unveils 'FIFA Pass' to help World Cup travellers get their visas faster
राष्ट्रपति ट्रंप से मिले फीफा के अध्यक्ष - फोटो : instagram / Gianni Infantino
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका ने अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए आने वाले विदेशी यात्रियों की वीजा प्रक्रिया तेज करने के लिए 'फीफा पास' नाम की नई पहल शुरू की है। इस सुविधा के तहत वे लोग, जिन्होंने फीफा से विश्व कप मैचों के टिकट खरीदे हैं, उन्हें वीजा इंटरव्यू के लिए जल्दी समय मिल सकेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो आम तौर पर कड़े आव्रजन रुख के लिए जाने जाते हैं, विश्व कप के लिए बढ़ रही दुनिया भर की यात्रा को देखते हुए यह व्यवस्था ला रहे हैं ताकि फुटबाल विश्व कप देखने के लिए अमेरिका आने वालों को आसानी हो सके।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Gaza Peace Plan: गाजा के लिए अमेरिका की योजना को UN की मंजूरी, अंतरराष्ट्रीय बल की तैनाती का रास्ता साफ
विज्ञापन
विज्ञापन


व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिले फीफा के अध्यक्ष
फीफा के अध्यक्ष जियानी इंफांटिनो सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिले। उन्होंने बताया कि यह सिस्टम- जिसका पूरा नाम- 'प्रायोरटाइज्ड अप्वाइंटमेंटस शेड्यूलिंग सिस्टम' -टिकटधारकों को एक खास 'फीफा पोर्टल' के जरिये वीजा अप्वाइंटमेंट को प्राथमिकता दिलाएगा। इंफांटिनो ने कहा, 'अगर आपके पास विश्व कप का टिकट है, तो आपको वीजा के लिए प्राथमिकता मिलेगी… आपने खुद कहा था, मिस्टर प्रेसिडेंट- अमेरिका दुनिया का स्वागत करता है।'

फुटबाल प्रेमियों से ट्रंप ने की खास अपील
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फुटबाल विश्व कप के प्रेमियों से अपील की कि वे 'जितनी जल्दी हो सके' वीजा के लिए आवेदन करें। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि विश्व कप से पहले दुनिया भर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों में 400 से ज्यादा अतिरिक्त अधिकारी भेजे गए हैं ताकि बढ़ती मांग को संभाला जा सके। उनके मुताबिक, दुनिया के करीब 80% इलाकों में लोग 60 दिनों के भीतर वीजा इंटरव्यू पा सकते हैं।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बदला जा सकता है मैच का स्थान
इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि अगर उन्हें किसी शहर की सुरक्षा को लेकर चिंता हुई, तो वे इंफांटिनो से कहेंगे कि वहां से मैच को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। उन्होंने यह टिप्पणी सिएटल को लेकर की, जहां नई मेयर के रूप में केटी विल्सन, जो एक प्रगतिशील एक्टिविस्ट हैं, हाल ही में चुनी गई हैं। सिएटल अगले साल अमेरिका के 11 मेजबान शहरों में से एक है।इंफांटिनो ने इस मुद्दे पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन यह जरूर दोहराया कि 'विश्व कप की सफलता के लिए सुरक्षा सबसे अहम है' और टिकट बिक्री देखकर यह साफ है कि लोग अमेरिका पर भरोसा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - UK: ब्रिटेन में शरण नीति में बड़ा और सख्त बदलाव, अस्थायी शरण और वीजा पेनल्टी होगी लागू; नई नीति में क्या-क्या?

5 दिसंबर को फीफा विश्व कप ड्रॉ का आयोजन
अगले साल होने वाले फुटबाल विश्व कप में कुल 104 मैच अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में खेले जाएंगे। ट्रंप इसके आयोजन को अपनी प्राथमिकता बताते रहे हैं। इसी वजह से इंफांटिनो कई बार व्हाइट हाउस आ चुके हैं। फीफा 5 दिसंबर को वॉशिंगटन डीसी के केनेडी सेंटर में विश्व कप ड्रॉ आयोजित करेगा, जिसका संचालन अब ट्रंप समर्थकों के हाथ में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed