{"_id":"691bc56f03ed9b59830b67c7","slug":"world-news-hindi-asia-pakistan-china-europe-us-uk-west-asia-politics-and-global-events-updates-hindi-news-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: चीन के लड़ाकू विमानों ने फिर ताइवान की सीमा में की घुसपैठ; जी20 में US के न होने से द.अफ्रीका पर असर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: चीन के लड़ाकू विमानों ने फिर ताइवान की सीमा में की घुसपैठ; जी20 में US के न होने से द.अफ्रीका पर असर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:37 AM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल को पकड़ने और फांसी देने का दावा
इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों ने नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल को पकड़ने और फांसी पर चढ़ाने का दावा किया है। इस्लामिक स्टेट पश्चिम अफ्रीका प्रांत के आतंकवादियों ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने एक नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल को पकड़कर फांसी पर चढ़ा दिया है, हालांकि नाइजीरियाई सेना ने इस दावे का खंडन किया है।
इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध अल अमाक समाचार एजेंसी के एक बयान के अनुसार, नाइजीरिया के बोर्नो राज्य में वाजिरोको के पास गश्त के दौरान ब्रिगेडियर जनरल एम उबा को पकड़कर उनकी हत्या कर दी गई। नाइजीरियाई सेना ने जनरल उबा को पकड़ने से इनकार करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि "सेना मुख्यालय कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रिगेड कमांडर के अपहरण का आरोप लगाने वाली झूठी कहानी का खंडन करना चाहता है।"
जी20 में अमेरिका के शामिल न होने से द.अफ्रीका पर पड़ेगा असर
जी20 लीडर्स समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल न होने से मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका के लिए दीर्घकालिक परिणाम हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने यह चेतावनी दी है। ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका सरकार पर श्वेत रंग के किसानों के खिलाफ जनसंहार का आरोप लगाते हुए सम्मेलन में भाग न लेने का एलान किया था। इसके बाद राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने एलान किया कि 22-23 नवंबर को होने वाला जी20 समिट जारी रहेगा।
Trending Videos
इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों ने नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल को पकड़ने और फांसी पर चढ़ाने का दावा किया है। इस्लामिक स्टेट पश्चिम अफ्रीका प्रांत के आतंकवादियों ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने एक नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल को पकड़कर फांसी पर चढ़ा दिया है, हालांकि नाइजीरियाई सेना ने इस दावे का खंडन किया है।
इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध अल अमाक समाचार एजेंसी के एक बयान के अनुसार, नाइजीरिया के बोर्नो राज्य में वाजिरोको के पास गश्त के दौरान ब्रिगेडियर जनरल एम उबा को पकड़कर उनकी हत्या कर दी गई। नाइजीरियाई सेना ने जनरल उबा को पकड़ने से इनकार करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि "सेना मुख्यालय कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रिगेड कमांडर के अपहरण का आरोप लगाने वाली झूठी कहानी का खंडन करना चाहता है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
जी20 में अमेरिका के शामिल न होने से द.अफ्रीका पर पड़ेगा असर
जी20 लीडर्स समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल न होने से मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका के लिए दीर्घकालिक परिणाम हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने यह चेतावनी दी है। ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका सरकार पर श्वेत रंग के किसानों के खिलाफ जनसंहार का आरोप लगाते हुए सम्मेलन में भाग न लेने का एलान किया था। इसके बाद राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने एलान किया कि 22-23 नवंबर को होने वाला जी20 समिट जारी रहेगा।
पीपीपी सांसद राजा फैसल बने पाक अधिकृत कश्मीर के नए पीएम
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसद राजा फैसल मुमताज राठौर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। सोमवार को तहरीक-ए-इंसाफ के मौजूदा प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। यह प्रस्ताव पीपीपी सांसद कासिम मजीद ने पेश किया था। राठौर ने पीपीपी के 27 और पीएमएल-एन के 9 सांसदों का समर्थन हासिल किया। 52 सदस्यों वाली सदन में यह चौथी बार है, जब 2021 में सरकार बनने के बाद किसी प्रधानमंत्री को बदला गया है।
श्रीमद्भगवद्गीता का अनुवाद करने वाले चीनी विद्वान सम्मानित
चीन के शंघाई में भारतीय महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर ने सोमवार को मशहूर चीनी विद्वान प्रो वांग झिचेंग को सम्मानित किया। माथुर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, वांग ने चीनी भाषा में श्रीमद्भगवद्गीता का अनुवाद किया। उनका अनुवाद 2015 में प्रकाशित हुआ था। इसे 17 बार दोबारा छापा जा चुका है। माथुर ने आगे कहा कि इस साल प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता का नवीनतम चीनी संस्करण चीनी पाठकों में खासा पसंद किया गया।
पाकिस्तान के शीर्ष बैंक ने नकद डॉलर लेन-देन पर लगाई रोक
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने अमेरिकी डॉलर के बहिर्वाह (आउटफ्लो) को रोकने और पाकिस्तानी रुपया को गिरने से बचाने के लिए व्यक्तियों को दिए जाने वाले नकद डॉलर पर सीमा लगा दी है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने बैंकों को निर्देश दिया है कि जिन ग्राहकों के पास विदेशी मुद्रा अकाउंट नहीं है, उन्हें डॉलर का कोई नकद भुगतान न करें। एसबीपी ने एक्सचेंज डीलरों को भी ग्राहकों को 500 अमेरिकी डॉलर तक ही देने का निर्देश दिया है।
ग्लोबल एडटेक अवॉर्ड के फाइनलिस्टों में दो भारत के समूह शामिल
पहले ग्लोबल एडटेक अवॉर्ड के भारतीय फाइनलिस्टों में सबसे बड़े मुफ्त ऑनलाइन परीक्षा तैयारी ऑफर और बेहतर पहुंच के लिए सर्वोत्तम अभ्यास को संहिताबद्ध करने वाला एक प्लेटफॉर्म शामिल है। भारत में अवंती फेलोज का गुरुकुल गैर-लाभकारी श्रेणी में अंतिम तीन में जगह बनाने में सफल रहा, वहीं भारत के लीड ग्रुप के लीड लर्निंग सिस्टम ने अबू धाबी में यास्मिना ब्रिटिश अकादमी में वर्ल्ड स्कूल्स समिट में मेजर श्रेणी में अपनी छाप छोड़ी।
वियतनाम में भूस्खलन की चपेट में आई बस छह लोगों की मौत
हनोई। वियतनाम के खतरनाक पर्वतीय दर्रे पर भूस्खलन एक बस मलबे में दब गई। घटना में 6 की मौत हो गई और 19 यल हो गए। अभी एक हफ्ते और भारी बारिश की चेतावनी है। रविवार देर रात मध्य पर्वतीय क्षेत्र में खांह ले दर्रे से गुजर रही बस पर अचानक मलबा और पत्थर गिर पड़े। करीब 33 किमी लंबा यह घुमावदार मार्ग खड़ी पहाड़ियों को काटकर बनाया गया है, जो पर्यटकों में लोकप्रिय है।
हनोई। वियतनाम के खतरनाक पर्वतीय दर्रे पर भूस्खलन एक बस मलबे में दब गई। घटना में 6 की मौत हो गई और 19 यल हो गए। अभी एक हफ्ते और भारी बारिश की चेतावनी है। रविवार देर रात मध्य पर्वतीय क्षेत्र में खांह ले दर्रे से गुजर रही बस पर अचानक मलबा और पत्थर गिर पड़े। करीब 33 किमी लंबा यह घुमावदार मार्ग खड़ी पहाड़ियों को काटकर बनाया गया है, जो पर्यटकों में लोकप्रिय है।
प्रवासी अवॉर्ड पाने वाले प्रथम इस्राइली बेजालेल नहीं रहे
इस्राइली चरवाहे के रूप में काम करने से लेकर कृषि क्षेत्र में जाना पहचाना नाम बनने और प्रवासी भारतीय का सम्मान पाने वाले भारतीय मूल के उद्यमी एलियाहू बेजालेल का निधन हो गया है। वह 95 वर्ष के थे। बेजालेल केरल के रहने वाले थे और 1955 में 25 वर्ष की उम्र में इस्राइल आ गए। यहां भी उनका भारत से भावनात्मक संबंध बना रहा। उन्हें सह-अस्तित्व की भावना की समझ भारत से ही मिली। उन्हें 2006 में प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया गया था जो भारत द्वारा प्रवासी भारतीयों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। वह कई अवॉर्ड जीते।
इस्राइली चरवाहे के रूप में काम करने से लेकर कृषि क्षेत्र में जाना पहचाना नाम बनने और प्रवासी भारतीय का सम्मान पाने वाले भारतीय मूल के उद्यमी एलियाहू बेजालेल का निधन हो गया है। वह 95 वर्ष के थे। बेजालेल केरल के रहने वाले थे और 1955 में 25 वर्ष की उम्र में इस्राइल आ गए। यहां भी उनका भारत से भावनात्मक संबंध बना रहा। उन्हें सह-अस्तित्व की भावना की समझ भारत से ही मिली। उन्हें 2006 में प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया गया था जो भारत द्वारा प्रवासी भारतीयों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। वह कई अवॉर्ड जीते।
पाकिस्तानी सेना की वजीरिस्तान की मस्जिद में बमबारी से रोष, नमाज के वक्त पख्तूनों पर हमले का आरोप
पाकिस्तानी सेना ने इस्लाम के नाम पर बने राष्ट्र में अपने ही मजहब की मस्जिदों पर बमबारी की, जिसमें दो पख्तून नागरिक घायल हो गए। पख्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) हॉलैंड ने कहा, डोमेल स्पार्कह तहसील के जाले बनून गांव में एक मस्जिद पर अस्र की नमाज के वक्त पाकिस्तानी सेना के बमबारी करने से व्यापक आक्रोश फैल गया। हमले से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त हो गया और उनका संचार भी लाइनें बाधित रहने से नहीं हो सका।
पीटीएम हॉलैंड ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे धार्मिक पवित्रता और मानवीय गरिमा पर सीधा हमला बताया। समूह ने इसे दशकों से चले आ रहे पाकिस्तानी राज्य के उत्पीड़न का एक नया उदाहरण करार दिया और आरोप लगाया कि पख्तून क्षेत्रों को बार-बार युद्ध की परीक्षा का मैदान बनाया गया है। क्षेत्र में इबादतगाह, घर, स्कूल, गांव, कुछ भी सुरक्षित नहीं रखा गया है। बयान में सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की गई है कि मस्जिद पर बमबारी किस कानून, किस युद्ध और किस मानवता के तहत की गई। संगठन ने यह भी दावा किया कि यह हमला पख्तून समुदायों के खिलाफ व्यवस्थित हिंसा के एक पैटर्न को दर्शाता है। बयान में वैश्विक रूप से कार्रवाई की मांग की है।
पाकिस्तानी सेना ने इस्लाम के नाम पर बने राष्ट्र में अपने ही मजहब की मस्जिदों पर बमबारी की, जिसमें दो पख्तून नागरिक घायल हो गए। पख्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) हॉलैंड ने कहा, डोमेल स्पार्कह तहसील के जाले बनून गांव में एक मस्जिद पर अस्र की नमाज के वक्त पाकिस्तानी सेना के बमबारी करने से व्यापक आक्रोश फैल गया। हमले से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त हो गया और उनका संचार भी लाइनें बाधित रहने से नहीं हो सका।
पीटीएम हॉलैंड ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे धार्मिक पवित्रता और मानवीय गरिमा पर सीधा हमला बताया। समूह ने इसे दशकों से चले आ रहे पाकिस्तानी राज्य के उत्पीड़न का एक नया उदाहरण करार दिया और आरोप लगाया कि पख्तून क्षेत्रों को बार-बार युद्ध की परीक्षा का मैदान बनाया गया है। क्षेत्र में इबादतगाह, घर, स्कूल, गांव, कुछ भी सुरक्षित नहीं रखा गया है। बयान में सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की गई है कि मस्जिद पर बमबारी किस कानून, किस युद्ध और किस मानवता के तहत की गई। संगठन ने यह भी दावा किया कि यह हमला पख्तून समुदायों के खिलाफ व्यवस्थित हिंसा के एक पैटर्न को दर्शाता है। बयान में वैश्विक रूप से कार्रवाई की मांग की है।
चीन के लड़ाकू विमानों ने फिर ताइवान की सीमा में की घुसपैठ
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि चीन के 13 लड़ाकू विमानों और सात नौसैन्य जहाजों ने ताइवान की सीमा का उल्लंघन किया। बयान में कहा गया है कि 13 विमानों, सात जहाजों ने ताइवान की दक्षिणी पश्चिमी सीमा का उल्लंघन किया। चीन के लड़ाकू विमानों और जहाजों द्वारा ताइवान की सीमा का उल्लंघन अब सामान्य बात हो गई है और अक्सर ये घटनाएं सामने आती रहती हैं। इससे पहले सोमवार को भी आठ चीनी विमानों ने ताइवान की सीमा में घुसपैठ की थी।