सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump approving the delivery of F-35s to Saudi Arabia Diplomatic activity in the Middle East escalates

US: मध्य-पूर्व में बढ़ी कूटनीतिक हलचल, ट्रंप ने सऊदी को F-35 देने पर लगाई मुहर; शक्ति-समीकरण में बड़ा बदलाव

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 18 Nov 2025 06:19 AM IST
सार

ट्रंप ने सऊदी अरब को अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू जेट बेचने की मंजूरी देकर मध्य-पूर्व की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। क्राउन प्रिंस बिन सलमान की वॉशिंगटन यात्रा से ठीक पहले आया यह एलान एब्राहम अकॉर्ड्स को आगे बढ़ाने की कोशिशों से जुड़ा है। हालांकि इस्राइल की चिंताएं और तकनीक के चीन तक पहुंचने का खतरा अब भी बड़ा सवाल बने हुए हैं।

विज्ञापन
Donald Trump approving the delivery of F-35s to Saudi Arabia Diplomatic activity in the Middle East escalates
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर अलापा भारत-पाकिस्तान युद्ध खत्म कराने का राग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब को अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू जेट बेचने की मंजूरी देकर मध्य-पूर्व की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। क्राउन प्रिंस बिन सलमान की वॉशिंगटन यात्रा से ठीक पहले आया यह एलान ट्रंप की एब्राहम अकॉर्ड्स को आगे बढ़ाने की कोशिशों से जुड़ा है, जबकि दूसरी ओर इस्राइल की सुरक्षा चिंताएं और टेक्नोलॉजी चीन तक जाने का खतरा अब भी बड़ा सवाल खड़ किए हुए है। 

Trending Videos

ट्रंप ने सोमवार को सऊदी अरब को लड़ाकू जेट देने वाली बात का एलान करते हुए कहा कि वे सऊदी अरब को F-35 फाइटर जेट बेचेंगे। उन्होंने सऊदी अरब को अमेरिका का मजबूत सहयोगी बताया। साथ ही सऊदी अरब के साथ लंबी रणनीतिक साझेदारी का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि वे एक महान साथी रहे हैं। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपनी पहली महत्वपूर्ण यात्रा पर वॉशिंगटन पहुंचे हैं, सात साल बाद यह उनका पहला अमेरिकी दौरा है।

विज्ञापन
विज्ञापन


बेचने का वादा, इस सवाल के जवाब में ट्रंप क्या बोल?
हालांकि इस इसी से संबंधित मामले में ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह F-35 जेट बेचने का वादा निभाएंगे, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया कि हम यह करेंगे। हम F-35 बेचेंगे। बता दें कि क्राउन प्रिंस बिन सलमान की उम्मीद थी कि ट्रंप प्रशासन उन्हें सैन्य सुरक्षा की गारंटी देगा और साथ ही अमेरिका में निर्मित अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमानों की खरीद का समझौता भी तय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Conflict: गाजा के लिए अमेरिका की योजना को UN सुरक्षा परिषद की मंजूरी, अंतरराष्ट्रीय बल की तैनाती का रास्ता साफ

मध्य-पूर्व में ट्रंप की शांति योजना, लेकिन नहीं होगा आसान, समझिए
यह घोषणा ट्रंप के मध्य-पूर्व में शांति योजना के हिस्से के रूप में आई है। ट्रंप चाहते हैं कि सऊदी अरब और इस्राइल के बीच एब्राहम अकॉर्ड्स फिर से विस्तार पाएं, वह इसे मध्य-पूर्व में दीर्घकालीन स्थिरता के लिए बेहद अहम मानते हैं। ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सऊदी अरब बहुत जल्द एबराहम अकॉर्ड्स में शामिल होगा।

लेकिन इस राह में बाधाएं भी कम नहीं हैं। सऊदी अरब ने स्पष्ट किया है कि फ़लस्तीनी राज्य के लिए एक सुनिश्चित रास्ता उनकी सहमति की शर्त हो सकता है और यह इस्राइल की मजबूत अस्वीकृति का विषय है। हालांकि इस मामले में तीन अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो, ट्रंप की दूसरी पारी के अंत तक इस पर सौदा हो सकने की अंतिम आशा है, मगर यह पूरी तरह सुनिश्चित नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Sheikh Hasina Extradition: शेख हसीना को नहीं सौंपेगा भारत, वह दो आधार...जिनके कारण नहीं हो सकता प्रत्यर्पण

2020 में ही बनी थी जेट बेचने की योजना
गौरतलब है कि 2020 में ट्रपं प्रशासन ने पहले ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 50 F-35 जेट बेचने की योजना बनाई थी, जो लगभग 23 अरब डॉलर का बड़ा हथियार सौदा था, लेकिन बाद में उस प्रस्ताव पर विवादों और राजनीतिक मसलों के चलते कार्रवाई ठप हो गई। माना जा रहा है कि इस घोषणा के साथ, ट्रंप एक बड़े भू-राजनीतिक खेल में आगे बढ़ रहे हैं, जहां सैन्य बिक्री, मध्य-पूर्व में शांति और अमेरिका की रणनीतिक प्राथमिकताएं आपस में गहराई से जुड़ी हुई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed