{"_id":"688f4a21cb945718b609ba05","slug":"president-tharman-meets-migrant-workers-involved-in-two-rescue-operations-in-singapore-2025-08-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Singapore: राष्ट्रपति थर्मन रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल प्रवासी मजदूरों से मिले, भारतीय कामगारों की भी सराहना","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Singapore: राष्ट्रपति थर्मन रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल प्रवासी मजदूरों से मिले, भारतीय कामगारों की भी सराहना
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 03 Aug 2025 05:08 PM IST
सार
सिंगापुर के श्रम मंत्रालय (एमओएम) के 'एश्योरेंस, केयर एंड एंगेजमेंट' (एसीई) ग्रुप ने सभी मजदूरों को 'ACE Coin' नाम के एक प्रशंसा का प्रतीक दिया है। यह सिक्का उन प्रवासी मजदूरों को दिया जाता है जो अपने समुदाय के लिए सकारात्मक काम करते हैं।
विज्ञापन
थर्मन षणमुगरत्नम, सिंगापुर के राष्ट्रपति
- फोटो : X @WorldBankWater
विज्ञापन
विस्तार
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम ने रविवार को उन प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की जिन्होंने हाल ही में दो अलग-अलग बचाव अभियानों (रेस्क्यू ऑपरेशनों) में बहादुरी से हिस्सा लिया था। इनमें कई भारतीय मजदूर भी शामिल थे। यह मुलाकात सिंगापुर की स्वतंत्रता के 60 साल (एसजी60) पूरे होने के मौके पर राष्ट्रपति भवन 'इस्ताना' में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई।
यह भी पढ़ें - Bangladesh: पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ ICT में मुकदमा शुरू, अंतरिम सरकार बोली- शेख हसीना सभी अपराधों की जड़
पहला मामला- सिंकहोल में गिरी कार से महिला को बचाया
26 जुलाई को तंजोंग काटोंग रोड साउथ में एक कार सड़क पर बने सिंकहोल (धरती धंसने से बनी गड्ढी) में गिर गई थी। उस समय 46 वर्षीय भारतीय फोरमैन पिचई उदैयप्पन सुब्बैया और उनकी टीम के 7 अन्य मजदूरों ने बहादुरी दिखाते हुए कार में फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।
दूसरा मामला- आग लगी इमारत से बच्चों को बचाया
दूसरी घटना अप्रैल में हुई थी, जब रिवर वैली इलाके में एक शॉपहाउस में आग लग गई थी। उस वक्त 11 मजदूरों ने तुरंत स्कैफोल्डिंग (लोहे का अस्थायी ढांचा) खड़ा किया और तीसरी मंज़िल पर चल रही कोचिंग क्लास से बच्चों को सुरक्षित नीचे उतारा।
राष्ट्रपति बोले- आपने लोगों की जान बचाई
राष्ट्रपति थर्मन ने कार से महिला को बचाने वाले मजदूरों से कहा, 'आपने उसकी जान बचाई, धन्यवाद।' राष्ट्रपति और प्रथम महिला जेन इत्तोगी षणमुगरत्नम ने आग की घटना में मदद करने वाले 11 अन्य मजदूरों को भी धन्यवाद कहा। सभी मजदूरों को स्मृति चिन्ह (मेमेंटो) भेंट किए गए और उनकी बहादुरी की सराहना की गई।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मजदूरों में खुशी
भारतीय फोरमैन पिचई सुब्बैया ने तमिल में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमारी वजह से एक परिवार सुरक्षित और खुश है, इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है। हमें जो सम्मान मिला है, वो हमारे लिए काफी है।' इन बहादुर भारतीय मजदूरों के नाम फोरमैन पिचई उदैयप्पन सुब्बैया, खुदाई मशीन ऑपरेटर सथापिल्लै राजेन्द्रन, अन्बझगन वेलमुरुगन, पूमालै सरवनन, गणेशन वीरशेखर, बोस अजीतकुमार, अरुमुगम चंद्रशेखरन हैं।
यह भी पढ़ें - Sukhi Chahal: खालिस्तान विरोधी कार्यकर्ता सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दोस्त ने किया ये दावा
पब्लिक डोनेशन में मिले 72000 सिंगापुर डॉलर
कार रेस्क्यू की घटना के बाद सिंगापुर की एक गैर-सरकारी संस्था 'इट्स रेनिंग रेनकोट्स' को जनता की ओर से 72,000 सिंगापुर डॉलर से अधिक का डोनेशन मिला है। यह संस्था 10 अगस्त को मजदूरों के सम्मान में एक छोटा कार्यक्रम आयोजित करेगी और दान की गई राशि को मजदूरों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Bangladesh: पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ ICT में मुकदमा शुरू, अंतरिम सरकार बोली- शेख हसीना सभी अपराधों की जड़
विज्ञापन
विज्ञापन
पहला मामला- सिंकहोल में गिरी कार से महिला को बचाया
26 जुलाई को तंजोंग काटोंग रोड साउथ में एक कार सड़क पर बने सिंकहोल (धरती धंसने से बनी गड्ढी) में गिर गई थी। उस समय 46 वर्षीय भारतीय फोरमैन पिचई उदैयप्पन सुब्बैया और उनकी टीम के 7 अन्य मजदूरों ने बहादुरी दिखाते हुए कार में फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।
दूसरा मामला- आग लगी इमारत से बच्चों को बचाया
दूसरी घटना अप्रैल में हुई थी, जब रिवर वैली इलाके में एक शॉपहाउस में आग लग गई थी। उस वक्त 11 मजदूरों ने तुरंत स्कैफोल्डिंग (लोहे का अस्थायी ढांचा) खड़ा किया और तीसरी मंज़िल पर चल रही कोचिंग क्लास से बच्चों को सुरक्षित नीचे उतारा।
राष्ट्रपति बोले- आपने लोगों की जान बचाई
राष्ट्रपति थर्मन ने कार से महिला को बचाने वाले मजदूरों से कहा, 'आपने उसकी जान बचाई, धन्यवाद।' राष्ट्रपति और प्रथम महिला जेन इत्तोगी षणमुगरत्नम ने आग की घटना में मदद करने वाले 11 अन्य मजदूरों को भी धन्यवाद कहा। सभी मजदूरों को स्मृति चिन्ह (मेमेंटो) भेंट किए गए और उनकी बहादुरी की सराहना की गई।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मजदूरों में खुशी
भारतीय फोरमैन पिचई सुब्बैया ने तमिल में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमारी वजह से एक परिवार सुरक्षित और खुश है, इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है। हमें जो सम्मान मिला है, वो हमारे लिए काफी है।' इन बहादुर भारतीय मजदूरों के नाम फोरमैन पिचई उदैयप्पन सुब्बैया, खुदाई मशीन ऑपरेटर सथापिल्लै राजेन्द्रन, अन्बझगन वेलमुरुगन, पूमालै सरवनन, गणेशन वीरशेखर, बोस अजीतकुमार, अरुमुगम चंद्रशेखरन हैं।
यह भी पढ़ें - Sukhi Chahal: खालिस्तान विरोधी कार्यकर्ता सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दोस्त ने किया ये दावा
पब्लिक डोनेशन में मिले 72000 सिंगापुर डॉलर
कार रेस्क्यू की घटना के बाद सिंगापुर की एक गैर-सरकारी संस्था 'इट्स रेनिंग रेनकोट्स' को जनता की ओर से 72,000 सिंगापुर डॉलर से अधिक का डोनेशन मिला है। यह संस्था 10 अगस्त को मजदूरों के सम्मान में एक छोटा कार्यक्रम आयोजित करेगी और दान की गई राशि को मजदूरों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।