सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Private funeral held for Wagner chief Prigozhin in Russia: What we know so far

Yevgeny Prigozhin: वैगनर चीफ का निजी तौर पर किया गया अंतिम संस्कार, राष्ट्रपति पुतिन नहीं हुए शामिल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 29 Aug 2023 10:56 PM IST
सार

Yevgeny Prigozhin: वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर सेंट पीटर्सबर्ग के बाहरी इलाके में एक कब्रिस्तान में निजी तौर पर किया गया। वह पिछले सप्ताह एक विमान दुर्घटना में मारे गए थे।

विज्ञापन
Private funeral held for Wagner chief Prigozhin in Russia: What we know so far
Yevgeny Prigozhin funeral - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर सेंट पीटर्सबर्ग के बाहरी इलाके में एक कब्रिस्तान में निजी तौर पर किया गया। वह पिछले सप्ताह एक विमान दुर्घटना में मारे गए थे। उनकी प्रेस सेवा ने टेलीग्राम पर एक छोटी सी पोस्ट में उनकी तस्वीर के साथ कहा, येवगेनी की विदाई एक बंद प्रारूप (बक्शे) में हुई।  जो लोग अलविदा कहना चाहते हैं वे पोरोखोवस्कॉय कब्रिस्तान जा सकते हैं। 

Trending Videos

1999 में सत्ता में आने के बाद से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन के लिए वह सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरे थे। 23 अगस्त को एक विमान दुर्घटना में मारे गए। उनके अंतिम संस्कार के लिए गोपनीय रूप से व्यवस्था की गई। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

इससे पहले क्रेमलिन ने कहा था कि व्लादिमीर पुतिन अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा था कि अंतिम संस्कार की व्यवस्था वैगनर प्रमुख के परिवार का एक मामला है। उन्हें नहीं पता कि अंतिम संस्कार कब होगा। पेस्कोव ने कहा था, राष्ट्रपति की मौजदूगी (प्रिगोझिन के अंतिम संस्कार में) की योजना नहीं बनाई गई है। हमारे पास अंतिम संस्कार के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है। 
 

इस विमान दुर्घटना में वैगनर के दो अन्य शीर्ष, प्रिगोझिन के चार अंग रक्षक और चालक दल के तीन सदस्य भी मारे गए थे। इस मामले की जांच कर रही समिति ने अभी तक घटना के संभावित कारणों की सूची को सामने नहीं रखा है। हालांकि, पश्चिमी खुफिया ने आकलन में निष्कर्ष निकाला है कि विस्फोट जानबूझकर किया गया था। 
 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि विमान दुर्घटना के पीछे व्लादिमीर पुतिन का हाथ हो सकता है। हालांकि, क्रेमलिन ने वैगनर प्रमुख की मौत में सरकार की किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है और रूसी राष्ट्रपति की संभावित संलिप्तता के पश्चिमी खुफिया आकलन को पूरी तरह से झूठ करार दिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed