सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Qatar upset with Israels silence on Gaza Ceasefire meeting between Israeli Defense Minister and IDF chief

Gaza Ceasefire: संघर्षविराम पर इस्राइल की चुप्पी से कतर नाराज; इस्राइली रक्षा मंत्री और IDF प्रमुख के बीच बैठक

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 27 Aug 2025 05:07 AM IST
विज्ञापन
सार

गाजा में जारी युद्ध को रोकने की कोशिशों को उस वक्त झटका लगा, जब कतर ने इस्राइल पर कोई ठोस जवाब न देने का आरोप लगाया। कतर के मुताबिक, हमास संघर्षविराम के लिए तैयार है, लेकिन इस्राइल न प्रस्ताव को स्वीकार कर रहा, न खारिज। वहीं दूसरी ओर इस्राइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज और आईडीएफ के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल के मतभेद की खबरों के बीच अहम बैठक भी हुई। 

Qatar upset with Israels silence on Gaza Ceasefire meeting between Israeli Defense Minister and IDF chief
गाजा संघर्ष - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल और हमास के बीच बीते 23 महीनों से चल रहे संघर्ष में गाजा की स्थिति दिन-प्रतिदिन और घातक होती जा रही है। गाजा में युद्ध को खत्म करने को लेकर किए जा रहे प्रयास भी असफल होते दिख रहे हैं। क्योंकि अभी तक इस मामले में इस्राइल का साफ रुख सामने नहीं आया है। इसी कारण युद्ध को खत्म करने की इन कोशिशों के बीच कतर ने भी इस्राइल के रवैये से नाराजगी जताई है। मामले में कतर ने कहा कि इस्राइल अब तक संघर्षविराम प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दे रहा है।

loader
Trending Videos


मीडिया रिपोर्ट की माने तो कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने कहा कि इस्राइल ना प्रस्ताव को स्वीकार कर रहा है, ना ही खारिज कर रहा है और ना ही कोई नया प्रस्ताव सामने ला रहा है। उन्होंने बताया कि हमास पहले ही इस महीने मिस्र और कतर को सूचित कर चुका है कि वह संघर्षविराम के प्रस्ताव को मान चुका है और बातचीत फिर से शुरू करने को तैयार है। बता दें कि इस बार के संघर्षविराम प्रस्ताव के तहत इस्राइली सेना 60 दिनों तक सैन्य कार्रवाई बंद करेगी, इस दौरान राहत सामग्री पहुंचने दी जाएगी और बचे हुए बंधकों में से आधे को रिहा कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब गेंद इस्राइल के पक्ष में- कतर
कतर का कहना है कि यह वही प्रस्ताव है जिसे पहले इस्राइल ने भी मंजूरी दी थी और अब हमास ने 98% हिस्से पर सहमति जता दी है। अल-अंसारी ने कहा कि अब गेंद इस्राइल के पाले में है, लेकिन इस्राइल न तो सहमत दिखता है, न कोई जवाब दे रहा है।

ये भी पढ़ें:- US: डेमोक्रेटिक नेताओं ने इस्राइल-हमास युद्ध पर स्थिति स्पष्ट करने की बनाई थी योजना, अब वापस लिया प्रस्ताव

कतर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की अपील
इसके साथ ही कतर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह इस्राइल पर दबाव बनाए ताकि वह युद्ध रोकने के लिए आगे आए। मीडिया रिपोर्ट की माने तो हमास की सहमति के बाद से संघर्षविराम प्रस्ताव पिछले 10 दिनों से टेबल पर है, लेकिन इस्राइल की तरफ से सिर्फ और अधिक हमले, तबाही और गाजा के और जमीन पर कब्जे की योजना सामने आई है, समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं। इसको लेकर कतर ने दोहराया कि वह शांति की कोशिशें जारी रखेगा, लेकिन समय निकलता जा रहा है और हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं।

इस्राइल के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के बीच अहम बैठक
वहीं दूसरी ओर मंगलवार को इस्राइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज और इस्राइली सेना (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल एयाल जामीर के बीच एक अहम बंद कमरे में बैठक हुई। इस बैठक में दोनों अधिकारियों ने सेना में वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्तियों की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया।

बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि अब भी रक्षा मंत्री से पूर्व सलाह लेना इस प्रक्रिया का हिस्सा बना रहेगा। इसका उद्देश्य सेना में नेतृत्व की निरंतरता बनाए रखना, पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करना और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की सेना की क्षमता को मजबूत करना है। इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि आईडीएफ की नियुक्ति प्रक्रिया हमारे सैन्य संसाधनों की देखभाल का एक मूल स्तंभ है, और हम इसे पेशेवर तरीके से आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- US Trade Deals: ट्रंप बोले- EU समेत कई देशों से ऐतिहासिक व्यापार समझौते, अब अमेरिकी खजाने में आ रहे अरबों डॉलर

मतभेद की खबरों के बीच अहम बैठक
गौरतलब है कि यह बैठक ऐसे समय हुई है जब इस्राइली रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के बीच कथित मतभेद की कई खबरें सामने आ रही थीं, खासतौर पर वरिष्ठ पदोन्नति और सैन्य नीतियों को लेकर। अब माना जा रहा है कि इस बैठक से दोनों के बीच तनाव कम हुआ है और IDF में नियुक्तियों की प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed