सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Rest of World ›   Maharashtra Assembly Govt approved 17 bills will work for development CM Fadnavis

Maharashtra Assembly: सीएम फडणवीस बोले- 17 विधेयकों को मिली मंजूरी, 85 लाख किसानों के खातों में पहुंचे पैसे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 22 Dec 2024 12:21 AM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 17 विधेयकों को मंजूरी दी गई है और 85 लाख किसानों के खातों में सीधे पैसे भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में 25 हजार झुग्गियों का पुनर्वास भी किया जा रहा है। 

Maharashtra Assembly Govt approved 17 bills will work for development CM Fadnavis
सीएम देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को बताया कि 17 विधेयकों को मंजूरी दी गई है और 85 लाख किसानों के खातों में सीधे पैसे भेजे गए हैं। उन्होंने कहा सरकार ने संतरा किसानों और 3 हेक्टेयर तक की जमीन वाले 55 हजार किसानों की मदद करने का निर्णय लिया है। 
Trending Videos


महाराष्ट्र शीतकालीन विधानसभा सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान फडणवीस ने विधानसभा में विधेयकों के मंजूरी को लेकर जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में 25 हजार झुग्गियों का पुनर्वास भी किया जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गढ़चिरौली का उत्तरी हिस्सा अब नक्सल मुक्त- सीएम
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली जिले का उत्तरी हिस्सा अब नक्सल मुक्त हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 33 माओवादी मारे गए, 55 माओवादी गिरफ्तार हुए और 33 ने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले 3 साल में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करना है।

गढ़चिरौली के 1500 युवाओं ने पुलिस बल में लिया भर्ती
साथ ही सीएम फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली जिले के 1500 युवाओं ने पुलिस बल में भर्ती लिया है, जिनमें से 33 युवा नक्सल पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि माओवादी संगठन के प्रमुख नेता गिरिधर और उनकी पत्नी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। गिरिधर ने दक्षिण गढ़चिरौली में माओवादी कैडर की भर्ती की थी।

पुणे हवाई अड्डे का नाम बदले जाने का प्रस्ताव- शिंदे
सीएम फडणवीस के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में चर्चित विधेयकों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 170 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।  साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा उद्धव ठाकरे केवल एक पर्यटक की तरह सत्र में आ रहे हैं। शिंदे ने पुणे हवाई अड्डे के नाम बदलने को लेकर बताया कि पुणे हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन बड़ी जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 235 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की। भाजपा ने 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने का मुकाम हासिल किया, जबकि शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की। महायुति गठबंधन में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार गुट की एनसीपी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed