सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Rishi Sunak bounce cuts Labour Party lead to 16 points

UK PM Rishi Sunak: ऋषि सुनक के सत्ता संभालने के पहले हफ्ते में ही टोरी पार्टी पर लेबर पार्टी की बढ़त में कमी

एजेंसी, लंदन। Published by: देव कश्यप Updated Mon, 31 Oct 2022 02:58 AM IST
विज्ञापन
सार

आंकड़ोंं के मुताबिक, टोरी को 28 फीसदी वोटरों का समर्थन है और इसमें पांच फीसदी उछाल आया है। उधर, लेबर पार्टी को 44 फीसदी वोटरों का समर्थन है और पिछले हफ्ते के मुकाबले यह छह फीसदी कम हुआ है।

Rishi Sunak bounce cuts Labour Party lead to 16 points
Rishi Sunak - फोटो : twitter@Conservatives
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन की सत्ता भारतीय मूल के ऋषि सुनक के संभालने के पहले हफ्ते में ही उनकी टोरी पार्टी पर लेबर पार्टी की बढ़त में कमी आ गई है। ‘यूगोव’ रिसर्च से पता चला है कि लिज ट्रस के कार्यकाल में लेबर पार्टी ने टोरी पर 27 अंक की बढ़त बना रखी थी, जो अब केवल 16 अंक रह गई है।

loader
Trending Videos


टोरी को 28 लेबर को 44 फीसदी समर्थन 
हालांकि, लेबर पार्टी के कीर स्टारमर ने अब भी टोरी पार्टी पर खासी बढ़त बना रखी है। ट्रस की नीतियों के कारण टोरी पार्टी से मतदाता नाटकीय रूप से कटे थे। पिछले हफ्ते सत्ता संभालने के बाद सुनक का कहना है कि पहली दुश्मन महंगाई है। इसे काबू में करना ही ब्याज दर बढ़ने से रोकने का एकमात्र तरीका है। हालांकि सुएला ब्रेवरमैन को दोबारा गृह मंत्री पद देने के लिए उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। मिस्र में होने वाली सीओपी27 बैठक से कन्नी काटने से भी सुनक पर दबाव है। जारी आंकड़ोंं के मुताबिक, टोरी को 28 फीसदी वोटरों का समर्थन है और इसमें पांच फीसदी उछाल आया है। उधर, लेबर पार्टी को 44 फीसदी वोटरों का समर्थन है और पिछले हफ्ते के मुकाबले यह छह फीसदी कम हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक मीडिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री लिज ट्रस के विदेश मंत्री रहते समय उनका फोन हैक किया गया था। ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, रूसी हैकरों ने ट्रस के फोन को हैक करके बेहद संवेदनशील जानकारियों के साथ-साथ यूक्रेन युद्ध और ट्रस और एक राजनीतिक सहयोगी क्वासी क्वार्तेंग के बीच निजी बातचीत समेत सूचनाएं हासिल कर ली थीं। फोन का हैक होने का पता उस समय चला जब ट्रस गर्मियों में प्रधानमंत्री बनने की रेस में थी। रिपोर्ट में दावा किया गया कि रूसी जासूसों पर ट्रस के फोन को हैक करने का संदेह है। विपक्षी दल लेबर पार्टी ने फोन हैकिंग की स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की है। दूसरी तरफ, ब्रिटेन सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रियों के लिए नियमित सुरक्षा सहित साइबर खतरों से निपटने के लिए ब्रिटेन के पास मजबूत व्यवस्था है।

आर्थिक क्षमता पर भी लोगों का भरोसा
वर्तमान हालात में वोटरों को सुनक की आर्थिक फैसले लेने की क्षमता पर भी भरोसा है। 33 फीसदी ने कहा कि वह टोरी पार्टी की सुनक के नेतृत्व वाली सरकार चाहेंगे, जबकि केवल 29 प्रतिशत ने कीर स्टरमर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी सरकार की इच्छा जताई। पिछले हफ्ते 39 फीसदी लोग स्टरमर सरकार के पक्षधर थे, जबकि केवल 11 फीसदी ट्रस सरकार के। कीर के पार्टी को 37 अंक की बढ़त थी, लेकिन मंगलवार और बुधवार को आए आंकड़ों में यह घटकर केवल 28 अंक रह गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed