सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia's Wagner Group planned arson attack on London business with links to Ukraine, court is told

London: यूक्रेन समर्थक इमारत में आगजनी मामले में छह आरोपियों पर मुकदमा शुरू, वैगनर ग्रुप की साजिश का दावा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 05 Jun 2025 12:03 AM IST
सार

लंदन की ओल्ड बेली कोर्ट में छह लोगों पर मुकदमा शुरू हुआ है। आरोप है कि उन्होंने रूस के वैगनर ग्रुप के इशारे पर लेटन की एक इमारत में आग लगाई, जो यूक्रेन को रूस के साथ युद्ध में स्टार लिंक उपकरण भेजती थी। इस आगजनी से करीब 11 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

विज्ञापन
Russia's Wagner Group planned arson attack on London business with links to Ukraine, court is told
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के ओल्ड बेली कोर्ट में बुधवार को छह लोगों के खिलाफ मुकदमा शुरू हुआ है। इन पर पूर्वी लंदन के लेटन इलाके में एक व्यवसायिक इमारत में आग लगाने का आरोप है, जो यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में सहायता पहुंचा रहा था। मामले में प्रॉसिक्यूटरों ने इसे सोची-समझी और विदेशी प्रभाव में की गई साजिश बताया है। बता दें कि यह घटना 20 मार्च 2024 को लंदन के लेटन इलाके में हुई थी। उस बिजनेस से स्टार लिंक सैटेलाइट उपकरण यूक्रेन भेजे जाते थे। इस आगजनी से करीब 10 लाख पाउंड (लगभग 11 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ था।

Trending Videos


बता दें कि मामले में कुल छह लोगों पर आगजनी का आरोप है, जिसमें चार लोग जकीम रोज, उगनियस अस्मेना, नी मैनसा, पॉल इंग्लिश पर आग लगाने का आरोप है। वहीं दो और लोगों  एश्टन इवांस और दिमित्रियुस पौलाउसकास पर आरोप है कि उन्हें हमले की जानकारी थी लेकिन उन्होंने किसी को नहीं बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Donald Trump: ट्रंप-पुतिन के बीच हुई बातचीत, रूस यूक्रेनी हमले का देगा जवाब; ईरान के परमाणु मुद्दे पर भी चर्चा

रूस के वैगनर ग्रुप का नाम सामने
अदालत में बताया गया कि यह हमला रूस के वैगनर ग्रुप के इशारे पर किया गया था। हमले की योजना डिलन अर्ल और जेक रीव्स ने बनाई थी। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। डिलन अर्ल ने टेलीग्राम ऐप के जरिए वैगनर ग्रुप से संपर्क किया और यूक्रेन विरोधी काम करने की इच्छा जताई थी। डिलन अर्ल को ब्रिटेन के नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 2023 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस कानून से सरकार को जासूसी और विदेशी साजिशों से निपटने की ताकत मिलती है।

और भी हमलों की थी योजना
अदालत में बताया गया कि लंदन के मेफेयर इलाके की दो दुकानों पर भी हमला करने की योजना थी, जिसमें आरोपियों के निशाने पर एक वाइन शॉप और एक रेस्तां था। ये दोनों दुकानें एक रूसी व्यक्ति की हैं जो पुतिन और रूस-यूक्रेन युद्ध के खिलाफ बोलते रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- UNSC: आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान को यूएनएससी में बड़ी जिम्मेदारी, तालिबान प्रतिबंध कमेटी का बनाया गया अध्यक्ष

हमले के पिछे का मकसद
आरोपियों के मकसद को लेकर सरकारी वकील ने कहा कि कुछ लोग शायद सिर्फ पैसों के लालच में शामिल हुए, लेकिन कुछ ने राजनीतिक वजहों से यह हमला किया। वहीं बात अगर सबूत की करें तो सरकारी वकील ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सबूत बहुत मजबूत हैं, जिसमें CCTV फुटेज, ट्रैफिक कैमरे और फोन रिकॉर्डिंग पेश की जाएंगी। नी मैनसा द्वारा हमले का लाइव वीडियो दिखाया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed