{"_id":"6868f6a42e02bbe01e07a4a6","slug":"russia-ukraine-war-kyiv-says-it-struck-russian-airbase-as-moscow-sent-hundreds-of-drones-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ukraine: यूक्रेन का रूस के एयरबेस पर हमले का दावा, रूस ने दागे तीन सौ से ज्यादा ड्रोन्स","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Ukraine: यूक्रेन का रूस के एयरबेस पर हमले का दावा, रूस ने दागे तीन सौ से ज्यादा ड्रोन्स
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 05 Jul 2025 03:25 PM IST
सार
शुक्रवार रात को भी रूस ने बड़ा हमला करते हुए कीव को ड्रोन और मिसाइलों ने निशाना बनाया। इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 26 अन्य घायल हो गए।
विज्ञापन
वोलोदिमीर जेलेंस्की, व्लादिमीर पुतिन
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने शनिवार को रूसी एयरबेस पर हमला किया। वहीं रूस ने भी रात भर यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन से बमबारी जारी रखी। रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिशें अब कमजोर होती जा रही हैं और दोनों तरफ से हमले भी तेज हो गए हैं। यूक्रेन के सैन्य जनरल स्टाफ ने शनिवार को कहा कि यूक्रेनी बलों ने रूस के वोरोनिश क्षेत्र में बोरिसोग्लब्स्क एयरबेस पर हमला किया। इस एयरबेस पर रूस के Su-34, Su-35S और Su-30SM जैसे लड़ाकू विमान तैनात बताए जाते हैं।
रूस के एयरबेस को निशाना बनाने का दावा
फेसबुक पर साझा एक पोस्ट में जनरल स्टाफ ने लिखा कि उनके हमले में ग्लाइड बम डिपो, एक प्रशिक्षण विमान और 'संभवतः अन्य विमानों को निशाना बनाया गया है। रूस की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है। रूसी एयरबेस पर हमलों का रूस की सैन्य क्षमता को कम करने और रूस में घुसकर हमला करने की यूक्रेन की क्षमता को प्रदर्शित करना है। पिछले महीने भी यूक्रेन ने रूस के भीतर कई हजार किलोमीटर अंदर घुसकर उसके एयरबेस को निशाना बनाने का दावा किया था, जिसमें रूस के 40 से अधिक लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया गया।
रूस ने ड्रोन्स से बनाया यूक्रेन को निशाना
रूस ने भी शनिवार रात तक यूक्रेन में 322 ड्रोन्स से यूक्रेन पर हमला किया और यूक्रेनी इलाकों में बमबारी की। यूक्रेन का दावा है कि इनमें से 157 को मार गिराया गया और 135 संभवतः इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिए गए। यूक्रेन का पश्चिमी खमेलनित्सकी क्षेत्र रूस के निशाने पर था। रूसी हमले में किसी भी तरह की नुकसान की सूचना नहीं है। रूस यूक्रेन पर लंबी दूरी के हमलों को बढ़ा रहा है। शुक्रवार रात को भी रूस ने बड़ा हमला करते हुए कीव को ड्रोन और मिसाइलों ने निशाना बनाया। इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 26 अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- PM Modi: तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजी त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद, पीएम मोदी को 23 बार अपना संबोधन रोकना पड़ा
ये हमले ऐसे समय हुए, जब शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने यूक्रेनी एयर डिफेंस को मजबूत करने पर बात की। अमेरिका और यूक्रेन के बीच संयुक्त हथियार उत्पादन पर भी सहमति बन सकती है।
Trending Videos
रूस के एयरबेस को निशाना बनाने का दावा
फेसबुक पर साझा एक पोस्ट में जनरल स्टाफ ने लिखा कि उनके हमले में ग्लाइड बम डिपो, एक प्रशिक्षण विमान और 'संभवतः अन्य विमानों को निशाना बनाया गया है। रूस की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है। रूसी एयरबेस पर हमलों का रूस की सैन्य क्षमता को कम करने और रूस में घुसकर हमला करने की यूक्रेन की क्षमता को प्रदर्शित करना है। पिछले महीने भी यूक्रेन ने रूस के भीतर कई हजार किलोमीटर अंदर घुसकर उसके एयरबेस को निशाना बनाने का दावा किया था, जिसमें रूस के 40 से अधिक लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रूस ने ड्रोन्स से बनाया यूक्रेन को निशाना
रूस ने भी शनिवार रात तक यूक्रेन में 322 ड्रोन्स से यूक्रेन पर हमला किया और यूक्रेनी इलाकों में बमबारी की। यूक्रेन का दावा है कि इनमें से 157 को मार गिराया गया और 135 संभवतः इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिए गए। यूक्रेन का पश्चिमी खमेलनित्सकी क्षेत्र रूस के निशाने पर था। रूसी हमले में किसी भी तरह की नुकसान की सूचना नहीं है। रूस यूक्रेन पर लंबी दूरी के हमलों को बढ़ा रहा है। शुक्रवार रात को भी रूस ने बड़ा हमला करते हुए कीव को ड्रोन और मिसाइलों ने निशाना बनाया। इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 26 अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- PM Modi: तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजी त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद, पीएम मोदी को 23 बार अपना संबोधन रोकना पड़ा
ये हमले ऐसे समय हुए, जब शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने यूक्रेनी एयर डिफेंस को मजबूत करने पर बात की। अमेरिका और यूक्रेन के बीच संयुक्त हथियार उत्पादन पर भी सहमति बन सकती है।