{"_id":"627e363e8695da71537d51dd","slug":"russia-ukraine-war-live-update-trial-of-russian-soldier-accused-of-killing-civilian-opens-in-kyiv-1st-such-trial-since-start-of-ukraine-war-latest-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूक्रेन संकट अपडेट: युद्ध अपराध के दोषी रूसी सैनिक के खिलाफ मुकदमा, जंग शुरू होने के बाद ऐसा पहला मामला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
यूक्रेन संकट अपडेट: युद्ध अपराध के दोषी रूसी सैनिक के खिलाफ मुकदमा, जंग शुरू होने के बाद ऐसा पहला मामला
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 13 May 2022 04:13 PM IST
सार
इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास एक बार फिर कीव से काम करना शुरू करेगा। इससे पहले युद्ध की वजह से बने हालात की वजह से इसे अस्थाई रूप से वारसॉ (पोलैंड) शिफ्ट कर दिया गया था।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी सैनिक के खिलाफ युद्ध-अपराध का पहला मुकदमा कीव में शुक्रवार को शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि रूसी सैनिक को एक टैंक इकाई से पकड़ा गया था। उसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है और उस पर युद्ध के पहले सप्ताह के दौरान एक नागरिक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
Trending Videos
यूक्रेन की राजधानी के एक छोटे से कोर्ट रूम में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे, जहां संदिग्ध की एक छोटे से शीशे के कटघरे में पेशी हुई। उसकी पहचान सार्जेंट वादिम शिशिमारिन के रूप में हुई है और उन पर उत्तरपूर्वी गांव चुपखिवका में 62 वर्षीय व्यक्ति के सिर में गोली मारने का आरोप है। युद्ध के कानूनों और नियमों से संबंधित यूक्रेनी आपराधिक संहिता की धारा में दंड के तहत उसे आजीवन कारावास तक की सजा का सामना करना पड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कीव से होगा भारतीय दूतावास का परिचालन
यूक्रेन में भारतीय दूतावास एक बार फिर कीव से काम करना शुरू करेगा। इससे पहले युद्ध की वजह से बने हालात की वजह से इसे अस्थाई रूप से वारसॉ (पोलैंड) शिफ्ट कर दिया गया था। कीव से दूतावास का परिचालन 17 मई 2022 से शुरू होगा। इससे पहले 13 मार्च को दूतावास को अस्थाई रूप से वारसॉ में स्थानांतरित कर दिया गया था। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी।