सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia-Ukraine War Putin deployed 170000 troops to advance into Donetsk.

Ukraine: डोनेट्स्क में आगे बढ़ने के लिए पुतिन ने उतारी 1.70 लाख की फौज, जेलेंस्की ने कब्जे का दावा नकारा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: लव गौर Updated Fri, 31 Oct 2025 11:02 PM IST
सार

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कीव में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि पोक्रोवस्क में रूसी हैं। लेकिन उन्होंने खदेड़ा जा रहा है।इसी के साथ जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में लगभग 1,70,000 सैनिक तैनात किए हैं।

विज्ञापन
Russia-Ukraine War Putin deployed 170000 troops to advance into Donetsk.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस-यूक्रेन युद्ध फिर से तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ रूस का यूक्रेन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार (31 अक्तूबर) को कहा कि रूस ने यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में लगभग 1,70,000 सैनिक तैनात किए हैं, जहां वे युद्धक्षेत्र में जीत हासिल करने के लिए एक बड़े प्रयास के तहत पोक्रोवस्क के गढ़ पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
Trending Videos


रूस के दावे को जेलेंस्की ने किया खारिज
दरअसल, पूर्वी डोनेट्स्क पूर्वी यूक्रेन का एक औद्योगिक क्षेत्र है, जो मुख्य रूप से कोयला खनन और भारी उद्योगों के लिए जाना जाता है। जेलेंस्की ने कहा कि पोक्रोवस्क में स्थिति कठिन है। साथ ही उन्होंने रूस के हालिया दावों को भी खारिज कर दिया कि एक साल से ज्यादा की लड़ाई के बाद तबाह हुए शहर को घेर लिया गया है। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ रूसी टुकड़ियां शहर में घुसपैठ कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि यूक्रेनी रक्षक उन्हें खदेड़ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


जेलेंस्की ने राजधानी कीव में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "पोक्रोवस्क में रूसी हैं। उन्हें  धीरे-धीरे खदेड़ा जा रहा है, क्योंकि हमें अपने सैनिकों को बचाना है।" वहीं रूस द्वारा व्यापक आक्रमण शुरू करने के लगभग चार वर्षों के दौरान हुई पिछली घेराबंदी में यूक्रेन ने अपने सैनिकों को खोने से बचने के लिए कुछ जगहों से सेना हटा ली है। रूस की बड़ी सेना के सामने यूक्रेनी सेनाएं बेहद कम संख्या में हैं।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में दावा किया है कि रूसी सेना युद्ध के मैदान में बड़ी बढ़त बना रहा है। अमेरिका जो चाहता है कि वह शांति समझौता करे, उसे पुतिन यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि यूक्रेन रूसी सैन्य श्रेष्ठता के सामने टिक नहीं सकता। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि रूस अपनी परमाणु क्षमता में सुधार कर रहा है, क्योंकि वह अपने देश के वैध युद्ध लक्ष्यों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

यूक्रेन ने रूसी तेल संयंत्रों पर हमले का दावा
यूक्रेन सैन्य रसद को बाधित करने और रूसी नागरिकों को युद्ध के प्रभावों का एहसास कराने के लिए रूस के अंदर लक्ष्यों पर हमला करके जवाबी कार्रवाई कर रहा है। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के प्रमुख, वासिल मालियुक ने ब्रीफिंग में संवाददाताओं को बताया कि इस साल की शुरुआत से, यूक्रेन ने रूस के तेल निष्कर्षण और शोधन संयंत्रों पर 160 से ज्यादा सफल लंबी दूरी के हमले किए हैं।

मालियुक ने बताया कि अकेले सितंबर और अक्तूबर में यूक्रेन ने रूसी तेल संयंत्रों पर 20 हमले किए। उन्होंने दावा किया कि इन हमलों से रूस के घरेलू बाजार में तेल उत्पादों की आपूर्ति में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है और रूस की 37 प्रतिशत तेल शोधन क्षमता का संचालन अस्थायी रूप से रुक गया है। हालांकि इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी।

मालियुक ने कहा, "स्पष्ट रूप से, हम अपनी उपलब्धियों पर संतुष्ट नहीं हैं। इस काम में कई नए दृष्टिकोण हैं। इनमें नए उपकरण, नई लड़ाकू इकाइयां और संचार के नए तरीके और साधन शामिल हैं।" उन्होंने कहा कि इस साल यूक्रेन ने रूस की लगभग आधी अत्याधुनिक पैंटिर वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया है, जिन्होंने यूक्रेनी लंबी दूरी के ड्रोनों को रोका।

ताकतवार ओरेशनिक मिसाइल को किया ध्वस्त
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल यूक्रेनी सेना ने रूस की उन्नत नई हाइपरसोनिक मिसाइलों में से एक को नष्ट कर दिया था, जो ध्वनि की गति से 10 गुना तेज गति से उड़ सकती है। यह मिसाइल रूस के अंदर एक सैन्य अड्डे पर जमीन पर गिरी थी।

ओरेशनिक मिसाइल, जिसे पिछले साल के अंत में पुतिन ने वायु रक्षा प्रणालियों के लिए अभेद्य और एक खेल-परिवर्तनकारी हथियार बताया था, उसे मालियुक के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी रूस में कैस्पियन सागर के पास कपुस्टिन यार सैन्य फायरिंग रेंज में यूक्रेनी सीमा से लगभग 500 किलोमीटर दूर मार गिराया गया था। पुतिन ने एक साल पहले कहा था कि इस मिसाइल का इस्तेमाल मध्य यूक्रेनी शहर द्निप्रो पर हमले में किया गया था। कुछ महीने पहले मालियुक ने कहा था कि यूक्रेन ने इनमें से एक मिसाइल को नष्ट कर दिया था।

संयुक्त राष्ट्र ने दी यूक्रेनी नागरिकों की हताहतों में वृद्धि की सूचना
इस बीच रूसी ड्रोन ने रात भर उत्तर-पूर्वी शहर सुमी में अपार्टमेंट ब्लॉकों पर हमला किया, जिसमें चार बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए, और दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा, जिसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक, मथायस श्माले ने शुक्रवार को कहा कि इस साल का युद्ध 2024 की तुलना में नागरिकों के लिए अधिक घातक रहा है और अब तक हताहतों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिनेवा में एक ब्रीफिंग में श्माले ने कहा कि यूक्रेनी ऊर्जा उत्पादन और वितरण सुविधाओं पर रूस के लगभग दैनिक हवाई हमले विशेष रूप से चिंताजनक हैं, क्योंकि इस साल सर्दी पिछले साल की तुलना में बहुत अधिक ठंडी रहने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed