Russia-Ukraine War: जेलेंस्की बोले- कुर्स्क में रूस ने अपने ही नागरिकों पर बम गिराए, बोर्डिंग स्कूल पर भी हमला
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने अपने ही कुर्स्क क्षेत्र में एक स्कूल पर बम बरसाए। इसमें कई रूसी शरणार्थी शरण लिए हुए थे। रूसी बम यूक्रेनी घरों को इसी तरह से नष्ट करते हैं।

विस्तार

This is how Russia wages war—Sudzha, Kursk region, Russian territory, a boarding school with civilians preparing to evacuate. A Russian aerial bomb. They destroyed the building even though dozens of civilians were there.
विज्ञापनविज्ञापन
This is how Russia waged war against Chechnya decades ago.… pic.twitter.com/MG4MVhcumS— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 1, 2025
एक्स पर पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा कि रूस इस तरह से युद्ध लड़ता है। सुदजा कुर्स्क क्षेत्र में एक बोर्डिंग स्कूल जिसे नागरिक खाली करने की तैयारी कर रहे थे, उस पर रूसी हवाई बम गिराया गया। उन्होंने इमारत को नष्ट कर दिया। जेलेंस्की ने लिखा कि इसी तरह रूस ने दशकों पहले चेचन्या के खिलाफ युद्ध लड़ा था। उन्होंने सीरियाई लोगों को उसी तरह से मारा। रूसी बम यूक्रेनी घरों को इसी तरह से नष्ट करते हैं। यहां तक कि अपने नागरिकों के खिलाफ भी रूसी सेना इसी तरह की रणनीति का इस्तेमाल करती है।
उन्होंने लिखा कि यह एक ऐसा देश है जिसमें सभ्यता नहीं है। यह एक ऐसी बुराई है जो अपने आप नहीं रुकेगी। लेकिन अगर हम दृढ़ता और निर्णायक रूप से कार्य करते हैं, तो रूस को रोकने के लिए मजबूर किया जा सकता है। ऐसा इसलिए किया जाना चाहिए ताकि दुनिया रूसी बमों से सुरक्षित रहे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इसमें 12 लोग मारे गए। यूक्रेनी वायु सेना ने दावा किया कि उसने 56 ड्रोन को मार गिराया और 61 को निशाना बनाया। इससे पहले यूक्रेन के आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि यूक्रेन के शहर पोल्टावा में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर रूसी मिसाइल हमले में एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।
कुर्स्क मोर्चे से उत्तर कोरियाई सैनिक हटाने का दावा
शनिवार को यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि भारी नुकसान के चलते उत्तर कोरियाई सैनिकों को मोर्चे से हटा लिया गया है। यूक्रेनी सुरक्षाबलों के प्रवक्ता ने बताया कि 'पिछले तीन हफ़्तों में, हमने उत्तर कोरियाई लोगों के साथ कोई गतिविधि या सैन्य झड़प नहीं देखी है। हमारा मानना है कि भारी नुकसान के कारण उन्हें वापस बुला लिया गया है।'
यूक्रेन ने पहले कहा था कि उसने कुर्स्क क्षेत्र में तैनात कई उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ लिया है या मार दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कुछ फुटेज भी पेश किए, जिनमें उन्होंने कहा है कि कुर्स्क मोर्चे पर उनकी सेना द्वारा पकड़े गए उत्तर कोरियाई सैनिकों की जानकारी दी। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि घायल उत्तर कोरियाई सैनिक जिंदा पकड़े जाने के बजाय ग्रेनेड से खुद को उड़ा रहे थे।