सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia President Putin announce successful test of unique cruise missile nuclear engine Burevestnik cruise

Burevestnik Missile: रूस की परमाणु इंजन वाली ‘बुरेवेस्तनिक’ मिसाइल का सफल परीक्षण, 15 घंटे तक हवा में रही

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sun, 26 Oct 2025 04:14 PM IST
सार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु इंजन वाली क्रूज मिसाइल ‘बुरेवेस्तनिक’ के सफल परीक्षण की घोषणा की। यह मिसाइल 15 घंटे तक उड़ान में रही और 14,000 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने इसकी तैनाती के लिए सेना को तैयारी शुरू करने का आदेश दिया।

विज्ञापन
Russia President Putin announce successful test of unique cruise missile nuclear engine Burevestnik cruise
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को यह एलान किया कि उनके देश ने एक अद्वितीय परमाणु इंजन से लैस क्रूज मिसाइल ‘बुरेवेस्तनिक’ का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल इतनी शक्तिशाली बताई जा रही है कि इसकी रेंज असीमित है। पुतिन ने इस परीक्षण के बाद रूसी सेना को आदेश दिया कि वह इस मिसाइल की तैनाती के लिए आवश्यक आधारभूत ढांचे की तैयारी शुरू करे।
Trending Videos


टेलीविजन पर प्रसारित बैठक में पुतिन ने अपने रक्षा प्रमुखों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि हाल ही में परमाणु बलों के अभ्यास के दौरान इस मिसाइल का परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि बुरेवेस्तनिक 15 घंटे तक हवा में रही और इस दौरान 14,000 किलोमीटर की दूरी तय की। पुतिन ने इसे रूस की सैन्य तकनीक में ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया। उनका कहना था कि इस मिसाइल की रेंज और क्षमता दुनिया की किसी भी मौजूदा मिसाइल रक्षा प्रणाली को चुनौती दे सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कितना ताकतवर रूस का ये 'हथियार'
बुरेवेस्तनिक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पारंपरिक टर्बोजेट इंजन वाली मिसाइलों से बहुत अधिक दूरी तक उड़ान भर सके। इसके इंजन में एक सूक्ष्म परमाणु रिएक्टर लगा है, जो हवा को सुपरहीट कर आगे की दिशा में जोरदार थ्रस्ट पैदा करता है। इस कारण यह मिसाइल 50 से 100 मीटर की बेहद कम ऊंचाई पर उड़ सकती है, जिससे इसे रडार सिस्टम पर पकड़ना मुश्किल हो जाता है। रिपोर्टों के अनुसार, यह मिसाइल लक्ष्य पर वार करने से पहले घंटों या दिनों तक हवा में घूम सकती है और कई स्थानों पर एक साथ वार करने में सक्षम है।

पीरक्षण में गई थी पांच वैज्ञानिकों की जान
इसके साथ ही यह बुरेवेस्तनिक में परमाणु वॉरहेड ले जाने की भी क्षमता है। इसकी अधिकतम संभावित रेंज 20,000 किलोमीटर तक बताई गई है, यानी यह रूस से उड़ान भरकर अमेरिका तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि यह पूर्ण परिचालन में लायी जाती है तो रूस के पास ऐसा हथियार होगा जो पारंपरिक मिसाइल सुरक्षा तंत्र को निष्प्रभावी कर सकता है। हालांकि, इस मिसाइल के पिछले कुछ परीक्षण असफल रहे हैं और 2019 में हुए एक हादसे में पांच वैज्ञानिकों की मौत भी हुई थी।

रूस की सैन्य गतिविधियां
रूस के सर्वोच्च सेनापति के रूप में पुतिन ने रविवार सुबह यूक्रेन में चल रहे सैन्य अभियानों की संयुक्त कमान का भी दौरा किया। वहां उन्होंने चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल वैलेरी गेरेसिमोव और अन्य सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक के दौरान गेरेसिमोव ने राष्ट्रपति को जानकारी दी कि यूक्रेनी मोर्चे पर रूस को रणनीतिक बढ़त मिल रही है और दो अहम दिशाओं में 10,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिक घेराबंदी में आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- लूवर संग्रहालय से गहने चोरी मामले में कई संदिग्ध गिरफ्तार, पेरिस छोड़ने की फिराक में था चोर

गेरेसिमोव की ब्रीफिंग
गेरेसिमोव ने कहा कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों की एक बड़ी इकाई, जिसमें 31 बटालियन शामिल हैं। वो रूसी नियंत्रण क्षेत्र में फंस चुकी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान से रूस को पूर्वी यूक्रेन में निर्णायक लाभ मिला है। पुतिन ने भी इस रिपोर्ट पर संतोष जताया और कहा कि रूस अपनी सैन्य रणनीति को लगातार मजबूत कर रहा है। उन्होंने मिसाइल परीक्षण और यूक्रेन में जारी अभियान को रूस की सुरक्षा नीति के दो स्तंभ बताया।

ये भी पढ़ें- आसियान सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए पीएम मोदी, कहा- हम साझा मूल्यों की डोर में जुड़े हुए हैं

वैश्विक परिप्रेक्ष्य और संकेत
विशेषज्ञों का मानना है कि रूस का यह कदम वैश्विक शक्ति संतुलन पर सीधा असर डाल सकता है। परमाणु इंजन वाली मिसाइलों की दौड़ से अंतरराष्ट्रीय तनाव और बढ़ सकता है। अमेरिका और नाटो देशों की नजर इस परीक्षण पर है। वहीं, पुतिन ने साफ कहा कि रूस किसी को धमका नहीं रहा, बल्कि अपने राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा के लिए सक्षम हथियार प्रणाली विकसित कर रहा है।  उन्होंने यह भी कहा कि रूस भविष्य में ऐसी तकनीकों पर काम जारी रखेगा जो रणनीतिक संतुलन को रूस के पक्ष में बनाए रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed