सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russian president Vladimir Putin told officials not to use foreign words cars or technology

Russia: राष्ट्रपति पुतिन का अधिकारियों को आदेश, विदेशी शब्दों, कारों और तकनीक का न करें उपयोग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: Jeet Kumar Updated Mon, 21 Aug 2023 01:17 AM IST
सार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों से कहा कि वे विदेशी शब्दों, विदेशी निर्मित कारों और एपल उपकरणों सहित पश्चिमी तकनीक का इस्तेमाल न करें। 
 

विज्ञापन
Russian president Vladimir Putin told officials not to use foreign words cars or technology
व्लादिमीर पुतिन - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध कब खत्म होगा इस अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। भारत समेत कई बड़े देशों की शांति अपील के बाद भी इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों से कहा कि वे विदेशी शब्दों, विदेशी निर्मित कारों और एपल उपकरणों सहित पश्चिमी तकनीक का इस्तेमाल न करें। 

Trending Videos


एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके अधिकारी पुतिन की आज्ञा पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को इस हफ्ते एक कार्यक्रम में विदेशी निर्मित वाहनों के काफिले में पहुंचते देखा गया था, वह खुद एक लक्जरी मर्सिडीज का उपयोग कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी यह अकेली घटना नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बड़ी बात तो यह है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अधिकारियों को कारों आदि का उपयोग बंद करने के आदेश के एक हफ्ते के बाद रूसी सरकारी एजेंसियों ने विदेशी कारों के लिए 53 मिलियन से अधिक रूबल आवंटित किए। एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि कैसे रूस के रक्षा मंत्रालय, कृषि मंत्रालय और राज्य प्रौद्योगिकी रोस्टेक कॉर्पोरेशन के अधिकारी जुलाई में जारी प्रतिबंध के बावजूद अभी भी एपल उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं।

एक रूसी विश्लेषक ओलेग इग्नाटोव ने बताया कि विदेशी कारों और एपल सामानों का उपयोग बंद करने के आदेश को लागू करना मुश्किल होगा, क्योंकि बाजार में आपके पास बहुत सारे विकल्प नहीं हैं। बहुत सारी विदेशी कंपनियाँ, पश्चिमी विदेशी कंपनियाँ और कोरियाई विदेशी कंपनियाँ, उन्होंने रूसी बाजार छोड़ दिया है। आगे बोले कि यदि आप एक सस्ती कार खरीदना चाहते थे, तो आप एक कोरियाई कार खरीदेंगे, लेकिन अब यह संभव नहीं है क्यों वह रूसी बाजार छोड़ चुकी हैं और इसलिए, मुख्य कारें रूसी बाजार में अभी चीनी हैं। समस्या यह है कि वे पर्याप्त कारों का उत्पादन नहीं करते हैं।

आगे  ओलेग इग्नाटोव ने कहा कि अधिकारियों को आमतौर पर एक विशेष मानक वाली बिजनेस-क्लास कारों की कारों की आवश्यकता होती है। रूस में लगभग कोई भी इस तरह की कारों का उत्पादन नहीं करता है। फिलहाल रूस में इनके अलावा कारें ढूंढना संभव नहीं है। आगे बोले कि देर-सवेर, सरकार रूस में चीनी कारों या शायद ईरानी कारों के उत्पादन का स्थानीयकरण करेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed