सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Senior Hezbollah leader Sheikh Hamadi was shot dead by unknown gunmen in eastern Lebanon

Lebanon: हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर अली हम्मदी की गोली मारकर हत्या, घर के सामने मारी छह गोलियां

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बेरूत Published by: राहुल कुमार Updated Wed, 22 Jan 2025 03:43 PM IST
सार

हिजबुल्ला के स्थानीय कमांडर हम्मदी को पश्चिमी बेका जिले के मचघरा में उनके घर के पास छह बार गोली मारी गई। हम्मदी को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ ही देर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोहम्मद अली हम्मदी यूएस की संघीय एजेंसी एफबीआई के मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में भी शामिल था।

विज्ञापन
Senior Hezbollah leader Sheikh Hamadi was shot dead by unknown gunmen in eastern Lebanon
हिजबुल्ला नेता शेख मुहम्मद अली हमादी - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्वी लेबनान के बेका घाटी क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार को हिजबुल्ला नेता शेख मुहम्मद अली हम्मदी की गोली मारकर हत्या कर दी। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार हिजबुल्ला के स्थानीय कमांडर हम्मदी को पश्चिमी बेका जिले के मचघरा में उनके घर के पास छह बार गोली मारी गई।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हम्मदी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर में इलाज के दौरान मौत हो गई। 
Trending Videos


बताया जाता है कि पारिवारिक झगड़े के संदेह में घटना को अंजाम दिया गया है। लेबनानी अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में हत्या के पीछे इस्राइल का हाथ बताया जा रहा है। मोहम्मद अली हम्मदी यूएस की संघीय एजेंसी एफबीआई के मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में भी शामिल था। उसने एथेंस से रोम जा रहे 153 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों वाले विमान को हाईजैक कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


युद्ध विराम समझौता खत्म होने से पहले की गई हत्या
बीते साल नवंबर में इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच युद्धविराम समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत दोनों पक्षों में 13 माह से चल रही लड़ाई बंद हुई थी। समझौते के तहत दक्षिणी लेबनान में लेबनानी आर्मी को तैनात किया जाना था और हिजबुल्ला और इस्राइल अपनी-अपनी सेनाएं हटाएंगे। हालांकि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

समझौते के तहत इस्राइल को 26 जनवरी तक दक्षिणी लेबनान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना है। इस बीच हिजबुल्ला को इस्राइल की सीमा से लिटानी नदी के उत्तर में पीछे हटना होगा।  जैसे ही इस्राइली सेना दक्षिणी लेबनान से हटेगी, लेबनानी सेना इन खाली क्षेत्रों में हजारों सैनिकों को तैनात करेगी। इसके साथ ही लेबनानी सेना दक्षिणी लेबनान में पहले से ही मौजूद संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक बल को भी तैनात करेगी। अब हिजबुल्ला नेता की हत्या के बाद समझौते पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed