{"_id":"694e6056cd251487340dacbc","slug":"several-people-injured-after-being-stabbed-at-factory-in-japan-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Japan Knife Attack: जापान की फैक्ट्री में शख्स ने धारदार चाकू से भीड़ पर किया हमला, 14 घायल; हिरासत में आरोपी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Japan Knife Attack: जापान की फैक्ट्री में शख्स ने धारदार चाकू से भीड़ पर किया हमला, 14 घायल; हिरासत में आरोपी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: राहुल कुमार
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:45 PM IST
सार
Japan Knife Attack: जापान के शिजुओका प्रांत के मिशिमा शहर में एक रबर फैक्ट्री में चाकू से हमला हुआ, जिसमें 14 लोग घायल हो गए। हमले के दौरान एक तरल स्प्रे के इस्तेमाल की भी जानकारी है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
विज्ञापन
जापान की फैक्ट्री में चाकू से हुआ हमला
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
जापान के मध्य हिस्से में शुक्रवार को एक फैक्ट्री में चाकू से किए गए हमले में कई लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना मिशिमा शहर में स्थित एक रबर फैक्ट्री में हुई, जो शिज़ुओका प्रांत में आती है।
एक जापान की न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि एक व्यक्ति ने फैक्ट्री परिसर के अंदर चाकू से हमला किया, जिसमें कम से कम 14 लोग घायल हो गए। इसी दौरान हमलावर ने स्प्रे जैसा तरल पदार्थ भी इस्तेमाल किया गया। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
हमले के बाद आरोपी को फैक्ट्री परिसर से ही हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल हमलावर की पहचान, हमले के पीछे की वजह और घायलों की हालत को लेकर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
खबर अपडेट की जा रही है...
Trending Videos
एक जापान की न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि एक व्यक्ति ने फैक्ट्री परिसर के अंदर चाकू से हमला किया, जिसमें कम से कम 14 लोग घायल हो गए। इसी दौरान हमलावर ने स्प्रे जैसा तरल पदार्थ भी इस्तेमाल किया गया। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
हमले के बाद आरोपी को फैक्ट्री परिसर से ही हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल हमलावर की पहचान, हमले के पीछे की वजह और घायलों की हालत को लेकर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
खबर अपडेट की जा रही है...