सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UAE President arrives Pakistan will hold bilateral talks with PM Shehbaz these issues focused

Pakistan: पाकिस्तान पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति, पीएम शहबाज से करेंगे द्विपक्षीय बातचीत; इन मुद्दों पर होगा फोकस

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 26 Dec 2025 03:18 PM IST
सार

UAE President Visit Pakistan: यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान पाकिस्तान की पहली आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनका स्वागत किया। यात्रा के दौरान व्यापार, निवेश, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।

विज्ञापन
UAE President arrives Pakistan will hold bilateral talks with PM Shehbaz these issues focused
पाकिस्तान के पीएम और यूएई के राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान शुक्रवार को पाकिस्तान की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे। यह दौरा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर हो रहा है। इस यात्रा को दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे भाईचारे और सहयोगी रिश्तों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

Trending Videos


यूएई राष्ट्रपति का विमान जैसे ही पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने उसे हवाई सलामी दी। नूर खान एयरबेस पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वयं उनकी अगवानी की। शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान इससे पहले जनवरी में निजी यात्रा पर पाकिस्तान आए थे, लेकिन यूएई राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे राष्ट्रपति
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के अनुसार, यूएई राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इस दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और यूएई राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, विकास और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें- जंक फूड से गई जान: 'मैं ठीक होकर फास्ट फूड नहीं खाऊंगी... बच्चों को भी करूंगी जागरूक', अहाना के आखिरी अल्फाज

द्विपक्षीय रिश्तों की पूरी समीक्षा
बैठक में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पूरे द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच विचार-विमर्श होगा। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच पुराने और मजबूत रिश्तों को और आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है।

व्यापार, निवेश और ऊर्जा पर खास जोर
पाकिस्तान और यूएई के बीच कूटनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध लंबे समय से मजबूत रहे हैं। यूएई पाकिस्तान का बड़ा व्यापारिक साझेदार है और बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक वहां काम करते हैं, जिनसे पाकिस्तान को बड़ी मात्रा में रेमिटेंस मिलती है। दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा और निवेश के क्षेत्रों में भी सहयोग है और यूएई समय-समय पर पाकिस्तान को वित्तीय और मानवीय सहायता देता रहा है।

इस साल अप्रैल में पाकिस्तान और यूएई के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए थे, जिनका उद्देश्य दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करना था। मौजूदा यात्रा को इन्हीं समझौतों को आगे बढ़ाने और नए सहयोग के रास्ते खोलने के रूप में देखा जा रहा है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article