सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Shashi tharoor said Those who think working in national interest is anti-party need to question themselves

Shashi Tharoor: 'देशहित में काम करना पार्टी विरोधी नहीं', कांग्रेस नेताओं की आलोचना पर भड़के थरूर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 05 Jun 2025 03:12 PM IST
सार

थरूर ने कहा कि 'लोकतंत्र में ये सामान्य प्रक्रिया है, जहां पार्टियां एक दूसरे का विरोध करती हैं, आलोचना करती हैं और मांग करती हैं, लेकिन हम यहां किसी पार्टी के लिए नहीं हैं बल्कि हम यहां भारत के प्रतिनिधि बनकर आए हैं।'

विज्ञापन
Shashi tharoor said Those who think working in national interest is anti-party need to question themselves
शशि थरूर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर ने कहा कि जो लोग ऐसा सोचते हैं कि देशहित में काम करना पार्टी विरोधी है तो उन्हें खुद से सवाल करने की जरूरत है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ थरूर फिलहाल अमेरिका दौरे पर हैं। वहां एक इंटरव्यू में थरूर ने ये बात कही। दरअसल कई कांग्रेस नेताओं ने थरूर पर निशाना साधा है और उन्हें भाजपा का सुपर प्रवक्ता बताया है। थरूर ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की अटकलों को भी खारिज कर दिया। 
Trending Videos


कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर दिया ये जवाब
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में शशि थरूर ने कहा कि जब कोई देश की सेवा कर रहा हो तो मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य चीजों के बारे में बहुत चिंता करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि जिसे लगता है कि देशहित में काम करना पार्टी विरोधी है तो उन्हें हमसे सवाल करने के बजाय खुद से सवाल करने की जरूरत है। कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए थरूर ने कहा कि 'मैं संसद का चुना हुआ प्रतिनिधि हूं और मेरे कार्यकाल में अभी चार साल का वक्त बाकी है। मुझे नहीं पता कि ऐसा सवाल पूछा ही क्यों जा रहा है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


राहुल गांधी के आरोपों पर क्या बोले थरूर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में अपने एक बयान में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का फोन आते ही आत्मसमर्पण कर दिया। इसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में थरूर ने कहा कि 'लोकतंत्र में ये सामान्य प्रक्रिया है, जहां पार्टियां एक दूसरे का विरोध करती हैं, आलोचना करती हैं और मांग करती हैं, लेकिन हम यहां किसी पार्टी के लिए नहीं हैं बल्कि हम यहां भारत के प्रतिनिधि बनकर आए हैं।' थरूर ने कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल में पांच राजनीतिक पार्टियों के, तीन धर्मों को मानने वाले और सात राज्यों से आने वाले सांसद शामिल हैं। थरूर के अलावा भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य सांसद सरफराज अहमद, गंति हरीश मधुर बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कालिता, मिलिंद देवड़ा, तेजस्वी सूर्या और अमेरिका में भारत के राजदूत रहे तरनजीत सिंह संधू शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- US: 'जब हमला होता है तो उसका जवाब देने के अलावा कोई चारा नहीं', अमेरिकी सांसदों ने भारत का किया समर्थन

'विदेश में राजनीतिक पार्टी के नहीं भारत के प्रतिनिधि'
थरूर ने कहा कि 'भारत में अनेकता में एकता है और अलग-अलग पार्टियों और क्षेत्रों से आने के बावजूद हम एकजुट भारत के संदेश के साथ आए हैं। जब राष्ट्रीय हितों की बात आती है तो मुझे लगता है कि देश एकजुट है।' थरूर ने ये भी कहा कि 'वे किसी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि बनकर नहीं बल्कि भारत के प्रतिनिधि बनकर आए हैं।' कांग्रेस सांसद ने कहा कि 'देश की सीमाओं पर हमारे राजनीतिक मतभेद खत्म हो जाते हैं। जैसे ही सीमा पार की हम भारतीय हैं और बाकी चीजें बाद में आती हैं।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के लिए मध्यस्थता कराने के दावे पर थरूर ने कहा कि 'अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति हमारे मन में बहुत सम्मान है। हम अपने लिए बस इतना ही कह सकते हैं कि हमने कभी किसी से मध्यस्थता करने के लिए नहीं कहा।'


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed